टेक एंड गैजेट्स

Happy Eid-ul-Fitr 2024: सोशल मीडिया पर इन मैसेज से दें ईद-उल-फितर की बधाई, खास अंदाज में कहें 'ईद मुबारक'

Happy Eid-ul-Fitr 2024 Whatsapp GIF, Status, Post: ईद-उल-फितर, जिसे मीठी ईद के नाम से भी जाना जाता है, इस्लाम में एक महत्वपूर्ण त्योहार है जिसे दुनिया भर के मुसलमानों द्वारा बड़े उत्साह के साथ मनाया जाता है। इस साल 11 अप्रैल को ईद (eid mubarak) मनाई जा रही है। यहां हम सोशल मीडिया के लिए ईद के लिए खास स्टेटस बता रहे हैं।
Eid Mubarak

Eid-al-Fitr 2024 Wishes

Happy Eid-ul-Fitr 2024 Whatsapp GIF, Status, Post: माह-ए-रमजान खत्म होते ही हर किसी को ईद-उल-फितर का इंतजार होता है। चांद का दीदार होते ही सभी अपनों को चांद मुबारक और ईद मुबारक (eid mubarak Wishes) कहकर बधाई देते हैं। इस साल ईद 11 अप्रैल यानी आज मनाई जा रही है। यदि आप भी ईद के लिए स्पेशल मैसेज खोज रहे हैं तो यह खबर आपके लिए है। यहां हम सोशल मीडिया (Social Media) पर 'ईद मुबारक' मैसेज बता रहे हैं।

Happy Eid 2024 Whatsapp GIF: व्हाट्सएप GIF से दिन बन जाएगा खास

  • वह चैट ओपन करें जहां आप ईद मुबारक GIF भेजना चाहते हैं।
  • अब कीबोर्ड के स्टिकर्स के बगल वाले GIF ऑप्शन पर टैप करें।
  • यहां आपको सर्च बॉक्स में जाना है और 'ईद मुबारक' लिखकर सर्च करना है।
  • आप 'ईद मुबारक विशेज या 'ईद 2024' लिखकर भी सर्च कर सकते हैं।
  • अब अपनी पसंद के GIF पर टैप करें और सेंड कर दें।
  • आप अपने पसंदीदा GIF को सेव भी कर सकते हैं।

Happy Eid-ul-Fitr 2024 Wishes: सोशल मीडिया पर इन मैसेज से कहें 'ईद मुबारक'

ईद लेकर आती है, ढेर सारी खुशियां,

ईद मिटा देता है, इंसान में दुरियां,

ईद है खुदा का एक नया तबरोक,

इसी लिए कहते हैं सब ईद मुबारक!

Happy Eid 2024

आगाज ईद है अंजाम ईद है,

सच्चाई पे चलो तो हर गम ईद है,

जिसने भी रखे रोजे, उन सबके लिए

अल्लाह की तरफ से इनाम ईद है।

Happy Eid 2024

देखे चांद रात आई है साथ,

खुशियां हजार लायी है साथ,

चले भी आओ एक लम्हे के लिए,

हम भी मनाएं के ईद आई है।

चांद भी आया चंद लम्हों के लिए,

जैसे तुमने झलक दिखाई है,

हमने किस्मत अजीब पाई है,

ईद का दिन है और जुदाई है।

ईद-उल-फितर 2024 की मुबारकबाद!

दिए जलते और जगमगाते रहें,

हम आपको इसी तरह याद आते रहें,

जब तक जिंदगी है, ये दुआ है हमारी,

आप ईद के चांद की तरह जगमगाते रहें.

ईद-उल-फितर 2024 की मुबारकबाद!

मुबारक मौका अल्लाह ने अतह फरमाया,

एक बार फिर बंदगी की राह पर चलाया,

अदा करना अपना फर्ज खुदा के लिए,

खुशियों से भरी हो ईद उल फितर आपके लिए।

ईद मुबारक

Happy Eid-ul-Fitr 2024 Wishes: ईद के लिए सोशल मीडिया पोस्ट

ईद मुबारक! यह दिन आपको अपने प्रियजनों के करीब लाए तथा दोस्ती और भाईचारे के बंधन को मजबूत करे।

आपको और आपके परिवार को 'ईद मुबारक'

इस खुशी के अवसर पर ईश्वर आप और आपके परिवार पर अपनी कृपा बरसाए। आपके जीवन के हर पहलू में शांति, खुशी और समृद्धि लाए। ईद मुबारक!

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। टेक एंड गैजेट्स (Tech-gadgets News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

Vishal Mathel author

विशाल मैथिल टाइम्स नाऊ नवभारत में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर 2023 से जुड़े हुए हैं। पत्रकारिता में 6+ वर्षों के अनुभव के साथ वह टेक्नोलॉजी, सोशल मीडिया, ग...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited