टेक एंड गैजेट्स

Pixel 10 खरीदने से पहले जरूर देखें ये 5 सस्ते और धमाकेदार स्मार्टफोन

Pixel 10 निश्चित रूप से AI, क्लीन सॉफ्टवेयर और कैमरा परफॉर्मेंस के मामले में मजबूत दावेदार है। लेकिन 2025 के फ्लैगशिप बाजार में Apple, Samsung, OnePlus, Xiaomi और Vivo जैसे ब्रांड्स अपने प्राइस और फीचर्स के दम पर ग्राहकों को ज्यादा विकल्प दे रहे हैं। ऐसे में खरीदारों के लिए सबसे अच्छा चुनाव उनकी जरूरत और बजट पर निर्भर करेगा।

FollowGoogleNewsIcon

Google Pixel 10 Alternatives: गूगल पिक्सल 10 भारत में लॉन्च हो गया है और अपनी शानदार कैमरा क्वालिटी, क्लीन एंड्रॉयड अनुभव और AI फीचर्स के चलते चर्चा में है। लेकिन इसकी ऊंची कीमत के कारण कई यूजर्स अब वैकल्पिक स्मार्टफोन्स पर नजर डाल रहे हैं। 2025 में Apple, Samsung, OnePlus, Xiaomi और Vivo जैसी कंपनियां के भी फोन हैं जो इससे कम कीमत में दमदार फीचर्स के साथ आते हैं। चलिए देखते हैं लिस्ट।

Google Pixel 10

Apple iPhone 16: टॉप क्लास परफॉर्मेंस

Apple का नया iPhone 16 परफॉर्मेंस के मामले में अब भी टॉप स्मार्टफोन में से एक है। इसमें मौजूद A18 चिप काफी फास्ट है और iOS इकोसिस्टम कनेक्टिविटी के लिए बेमिसाल है। हालांकि Pixel 10 कैमरा सॉफ्टवेयर और AI फीचर्स में आगे है, लेकिन iPhone 16 स्मूथ परफॉर्मेंस, प्रीमियम बिल्ड क्वालिटी और बेहतर रीसेल वैल्यू के चलते मजबूत विकल्प बनता है।

End Of Feed