टेक एंड गैजेट्स

Microsoft की Google और OpenAI को चुनौती, लॉन्च किए दो धमाकेदार AI मॉडल

दिग्गज कंपनी माइक्रोसॉफ्ट ने एक बड़ा धमाका कर दिया है। माइक्रोसॉफ्ट ने ओपनएआई पर अपनी निर्भरता को कम करन के लिए नए एआई मॉडल्स को लॉन्च कर दिया है। अपने नए एआई मॉडल्स से कंपनी ओपनएआई और गूगल को सीधी टक्कर देने वाली है।
microsoft

माइक्रोसॉफ्ट ने लॉन्च किए दो धमाकेदार एआई मॉडल्स। (File Photo)

पिछले कुछ सालों में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का दायरा काफी तेजी से बढ़ा है। टेक दिग्गज कंपनियों लेकर सोशल मीडिया और मोबाइल ऐप्स कंपनियां एआई को अपना चुकी हैं। Open AI और Google तेजी से आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस में काम कर रही हैं और नए नए एआई टूल्स पेश कर रही है। इस बीच माइक्रोसॉफ्ट भी एआई की दुनिया में एक और बड़ा धमाका कर दिया है। माइक्रोसॉफ्ट ने खुद के एआई मॉडल्स लॉन्च किए हैं।

आपको बता दें कि माइक्रोसॉफ्ट अभी तक एआई टूल्स के लिए ओपनएआई पर निर्भर था लेकिन अब कंपनी ने अपनी अलग पहचान बनाने के लिए दो एआई मॉडल्स लॉन्च किए हैं। माइक्रोसॉफ्ट अपने एआई मॉडल्स को Microsoft AI (MAI) नाम दिया है। आइए आपको इन दोनों एआई मॉडल्स के बारे में बताते हैं।

माइक्रोसॉफ्ट के दो नए एआई मॉडल्स

MAI-1-Preview: माइक्रोसॉफ्ट का यह एक large language model (LLM) है। यह एआई मॉडल आपके द्वारा पूछे गए सवालों के जवाब दे सकता है और साथ ही आपके कमांड को भी बखूबी समझ सकता ।

MAI-Voice-1: माइक्रोसॉफ्ट का यह एआई मॉडल काफी एडवांस है। यह एआई मॉडल काफी तेज रिस्पांड करता है। यह इंसानों की तरह आवाज निकाल सकता है।

यह मॉडल काफी तेज रिस्पांड करता है। यह इंसानों की तरह आवाज निकाल सकता है। माइक्रोसॉफ्ट की मानें तो यह एआई मॉडल्स करोड़ों यूजर्स को एक नया एक्सपीरियंस तो देंगे ही साथ में उनकी कंपनी के प्रोडक्ट्स भी पहले से कहीं ज्यादा यूजफुल बनेंगे।

माइक्रोसॉफ्ट देगी सीधी टक्कर

आपको बता दें कि अब माइक्रोसॉफ्ट ने 2019 में आज की दिग्गज कंपनी ओपनएआई पर ढेर सारा पैसा लगाया लेकिन अलग-अलग परिस्थितियों के चलते ओपनएआई ने माइक्रोसॉफ्ट से अलग होने का फैसला ले लिया था। अब माइक्रोसॉफ्ट ओपनएआई के ऊपर से अपनी निर्भरता को खत्म करने की तरफ बढ़ रही है। कंपनी ने एआई मॉडल्स लॉन्च करके OpenAI और Google को सीधी टक्कर दे दी है।

माइक्रोसॉफ्ट ने MAI-1-Preview और MAI-Voice-1 को लॉन्च करने के साथ ही इन्हें Copilot Daily और Copilot Labs टूल्स के साथ इंटीग्रेट कर दिया है। कंपनी ने एआई मॉडल्स को इस तरह से डिजाइन किया है ताकि Windows, Office और Teams जैसे प्रोडक्ट्स को स्मार्ट बनाया जा सके।

यह भी पढ़ें-

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। टेक एंड गैजेट्स (Tech-gadgets News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

    गौरव तिवारी author

    गौरव तिवारी उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले के रहने वाले हैं। गौरव टाइम्स नाउ नवभारत में सीनियर कॉपी एडीटर हैं। गौरव पिछले 9 सालों से मीडिया के क्षेत्र म...और देखें

    End of Article

    © 2025 Bennett, Coleman & Company Limited