भारत में लॉन्च हुआ Infinix Note 40 Pro, 32MP सेल्फी कैमरा और iPhone वाला चार्जिंग फीचर मिलेगा

Infinix Note 40 Pro 5G
Infinix Note 40 Pro 5G Launched in India: स्मार्टफोन ब्रांड इनफिनिक्स ने भारत में अपने नए 5G फोन Infinix Note 40 Pro Plus 5G को लॉन्च कर दिया है। इस फोन के साथ कंपनी ने Infinix Note 40 Pro 5G को भी पेश किया है। Infinix Note 40 Pro Plus 5G को दमदार डिस्प्ले और कैमरा सेटअप से लैस किया गया है। फोन भारत में 25 हजार से कम कीमत में आता है। इसमें वायरलेस मैग्नेटिक चार्जिंग सपोर्ट भी मिलता है। फोन में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7020 प्रोसेसर और 32 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा मिलता है।
Infinix Note 40 Pro Plus 5G: इतनी है कीमत
Infinix Note 40 Pro 5G को सिंगल 8GB रैम + 256GB इंटरनल स्टोरेज के साथ 21,999 रुपये में पेश किया गया है। वहीं Infinix Note 40 Pro Plus 5G वेरियंट के 12GB RAM + 256GB स्टोरेज की कीमत 24,999 रुपये है। फोन के साथ एचडीएफसी और एसबीआई क्रेडिट कार्ड पर 2,000 रुपये की फ्लैट छूट है, जिससे कीमत प्रभावी रूप से 19,999 रुपये और 22,999 रुपये हो जाती है।
ये भी पढ़ें: घर बैठे WhatsApp पर मिलेगा DTC बस का टिकट, जानें बुक करने का तरीका
Infinix Note 40 Pro Plus 5G: स्पेसिफिकेशन
Infinix Note 40 Pro Plus 5G में 6.78 इंच का फुल एचडी प्लस कर्व्ड डिस्प्ले मिलता है। डिस्प्ले के साथ 120 हर्ट्ज का रिफ्रेश रेट और 1300 निट्स की पीक ब्राइटनेस के साथ कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 प्रोटेक्शन मिलती है। फोन में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7020 चिपसेट और 12 जीबी की रैम के साथ 256 जीबी की स्टोरेज का सपोर्ट मिलता है।
Infinix Note 40 Pro Plus 5G: कैमरा और बैटरी
फोन के साथ ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलता है। सेटअप में OIS के साथ 108 मेगापिक्सल प्राइमरी सेंसर, 2 मेगापिक्सल मैक्रो सेंसर और 2 मेगापिक्सल डेप्थ कैमरा शामिल है। सेल्फी के लिए फोन में 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलता है। इसमें 4,600mAh की बैटरी और 100W वायर्ड और 20W वायरलेस चार्जिंग का सपोर्ट मिलता है। फोन में वायरलेस मैग्नेटिक चार्जिंग सपोर्ट मिलता है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। टेक एंड गैजेट्स (Tech-gadgets News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
विशाल मैथिल टाइम्स नाऊ नवभारत में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर 2023 से जुड़े हुए हैं। पत्रकारिता में 6+ वर्षों के अनुभव के साथ वह टेक्नोलॉजी, सोशल मीडिया, ग...और देखें

iPhone 17 Series लॉन्च से पहले बढ़ीं Apple की मुश्किलें, जानें कारण

ChatGPT की कंपनी कंटेंट के लिए दे रही नौकरी, 3.4 करोड़ रुपये मिलेगी सैलरी, एक्सपर्ट हैं तो अप्लाई करें

Instagram 10 सितंबर से क्या सच में बंद होने जा रहा है? जान लें सोशल मीडिया में वायरल दावे की सच्चाई

हिंदी बोलेगा मेटा का एआई चैटबॉट! भारतीय यूजर्स के लिए शुरू हुई नई पहल: रिपोर्ट

एप्पल की भारत में धूम: सालाना बिक्री पहली बार 9 अरब डॉलर पार, दो नए स्टोर भी खुले
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited