टेक एंड गैजेट्स

iPhone 17 सीरीज में लॉन्च होने जा रहा है यह खास वेरिएंट, इसके जैसे फीचर्स अब तक किसी भी आईफोन में नहीं मिले

Apple आज लंब इंतजार के बाद iPhone 17 सीरीज को लॉन्च करने जा रहा है। लॉन्च इवेंट में कंपनी 4 धमाकेदार स्मार्टफोन्स को लॉन्च करने जा रही है। आपको बता दें कि इस इवेंट में एप्पल एक ऐसा आईफोन लाने जा रही है जो कि पहली बार लॉन्च होगा।

FollowGoogleNewsIcon

iPhone 17 Launch Update: लंबे इंतजार के बाद आज आखिरकार iPhone 17 Series से पर्दा उठने जा रहा है। Apple आज रात कैलिफोर्निया के क्यूपर्टिनो में आईफोन 17 सीरीज के लिए Awe Dropping इवेंट आयोजित करने वाला है। इस इवेंट में कंपनी आईफोन के साथ साथ दूसरे कई सारे प्रोडक्ट को पेश करने वाली है। हालांकि जिसका सबसे ज्यादा इंतजार है वह आईफोन की नई सीरीज है। इस सीरीज में कंपनी अपने फैंस के लिए 4 आईफोन्स को लॉन्च करने वाली है। आपको बता दें कि इस बार कंपनी एक स्पेशल वेरिएंट भी लॉन्च करने जा रही है जो कि अब तक किसी भी आईफोन सीरीज का हिस्सा नहीं था।

आईफोन 17 सीरीज के आईफोन्स में फैंस को कई सारे नए फीचर्स भी मिलेंगे। (फोटो क्रेडिट-Digit)

आपको बात दें कि लॉन्च इवेंट में कंपनी फैंस के लिए iPhone 17, iPhone 17 Air, iPhone 17 Pro और iPhone 17 Pro Max को पेश करने वाली है। iPhone 17 Air को एप्पल की तरफ से पहली बार लॉन्च किया जा रहा है। कंपनी ने iPhone 17 Plus की जगह iPhone 17 Air को लिस्ट में शामिल किया है। यही वजह है कि इस नए आईफोन को लेकर जबरदस्त क्रेज बना हुआ है।

अब तक का सबसे अलग आईफोन

iPhone 17 Air के मार्केट में आने से पहले ही इसको लेकर कई सारी लीक्स सामने आ चुकी है। अपकमिंग सीरीज से बाकी आईफोन्स की तुलना में यह सबसे अलग और यूनिक होने वाला है। लीक्स की मानें तो iPhone 17 Air अब तक का सबसे स्लिम आईफोन होने वाला है। अगर आपको स्लिम स्मार्टफोन्स पसंद हैं तो अपकमिंग आईफोन आपको खूब भाने वाला है। लीक्स के मुताबिक iPhone 17 Air सिर्फ 5.5mm की थिकनेस के साथ आ सकती है।

End Of Feed