टेक एंड गैजेट्स

भारत में कितनी होगी iPhone 17, iPhone 17 Air, iPhone 17 Pro और Pro Max की कीमत

भारत में iPhone 17 सीरीज की बढ़ी हुई कीमतें प्रीमियम स्मार्टफोन मार्केट को और चुनौतीपूर्ण बना सकती हैं। जहां Pro और Pro Max पावर यूजर्स और प्रोफेशनल्स को टारगेट करते हैं, वहीं iPhone 17 Air पतले डिजाइन के साथ Plus मॉडल की जगह लेगा। यहां हम संभावित कीमत बता रहे हैं।
iphone 17 pro max (1)

Apple iPhone 17, iPhone 17 Air, iPhone 17 Pro और iPhone 17 Pro max

iPhone 17 Series: टेक दिग्गज एप्पल 9 सितंबर को अपनी नई iPhone 17 सीरीज लॉन्च करने जा रहा है। रिपोर्ट्स के मुताबिक इस सीरीज में चार मॉडल पेश किए जाएंगे, जिसमें iPhone 17, iPhone 17 Air, iPhone 17 Pro और iPhone 17 Pro Max शामिल हैं। यानी की कंपनी प्लस वेरियंट को ड्रॉप कर सकती है। यहां हम आईफोन 17 सीरीज की भारत में संभावित कीमत के बारे में बता रहे हैं।

भारत में कितनी होगी iPhone 17 की कीमत

हालांकि कंपनी ने अब तक किसी भी मॉडल की कीमत की जानकारी नहीं दी है। लेकिन इसके कई लीक्स निकल कर आए हैं। लीक रिपोर्ट्स बताती हैं कि iPhone 17 की शुरुआती कीमत ₹89,990 से शुरू होगी और Pro Max ₹1.64 लाख तक पहुंचेगा। यह साफ है कि iPhone 16 सीरीज के मुकाबले इस बार कीमतों में लगभग ₹15,000-₹20,000 की बढ़ोतरी देखी जा सकती है। लॉन्च इवेंट 9 सितंबर को होगा, जबकि प्री-ऑर्डर 12 सितंबर से और सेल 19 सितंबर से शुरू होने की संभावना है।

भारत में iPhone 17 सीरीज की अनुमानित कीमत

मॉडलसंभावित शुरुआती कीमत
iPhone 17₹89,990
iPhone 17 Air₹99,990
iPhone 17 Pro₹1,24,990
iPhone 17 Pro Max₹1,64,990

iPhone 17 सीरीज कब होगी लॉन्च

Apple का “Awe Dropping” इवेंट 9 सितंबर 2025 को होने वाला है। यह ग्लोबल लॉन्च भारतीय समयानुसार रात 10:30 बजे से लाइव स्ट्रीम किया जाएगा। भारत में iPhone 17 सीरीज के लिए प्री-ऑर्डर 12 सितंबर से शुरू हो सकते हैं और सेल 19 सितंबर से शुरू होने की उम्मीद है।

Pro Max होगा सबसे महंगा iPhone

इस बार सबसे ज्यादा चर्चा iPhone 17 Pro Max को लेकर है। इसका 256GB बेस मॉडल भारत में ₹1,64,990 में आ सकता है, जो iPhone 16 Pro Max की शुरुआती कीमत ₹1,44,990 से लगभग ₹20,000 ज्यादा है। अमेरिका में इसकी कीमत लगभग $1,249 और दुबई में AED 5,299 बताई जा रही है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। टेक एंड गैजेट्स (Tech-gadgets News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

Vishal Mathel author

विशाल मैथिल टाइम्स नाऊ नवभारत में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर 2023 से जुड़े हुए हैं। पत्रकारिता में 6+ वर्षों के अनुभव के साथ वह टेक्नोलॉजी, सोशल मीडिया, ग...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited