टेक एंड गैजेट्स

Instagram 10 सितंबर से क्या सच में बंद होने जा रहा है? जान लें सोशल मीडिया में वायरल दावे की सच्चाई

Instagram एक पॉपुलर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म है। आम जनता से लेकर सेलिब्रिटी तक हर दिन इसका इस्तेमाल करते हैं। इस समय इस सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म को लेकर एक खबर जमकर वायरल हो रही है। आइए आपको इसके बारे में डिटेल जानकारी देते हैं।

FollowGoogleNewsIcon

Instagram Shutdown News: इंस्टाग्राम एक पॉपुलर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म है। शॉर्ट वीडियो मेकिंग से लेकर फोटो शेयरिंग, वीडियो कॉलिंग के लिए इसका जमकर इस्तेमाल होता है। आम पब्लिक से लेकर सेलिब्रिटी तक के लिए यह एक प्रमुख सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म बन चुका है जहां लोग अपनी डेली की एक्टिविटी को फैंस के साथ शेयर करते हैं। हर दिन करोड़ों की संख्या में लोग इसे इस्तेमाल करते हैं। अगर आप भी इसके यूजर हैं तो आपके लिए काम की खबर है। इंस्टाग्राम को लेकर सोशल मीडिया पर इस समय ऐसी खबर चल रही है जिसने लोगों के मन में बड़ा संदेह पैदा कर दिया है। आइए आपको इसके बारे में डिटेल जानकारी देते हैं।

सोशल मीडिया में इस समय इंस्टाग्राम बंद होने को लेकर कई रील्स वायरल हो रही हैं।(फोटो क्रेडिट-iStock)

सोशल मीडिया के दौर में हर दिन कोई न कोई खबर वायरल होती रहती है। पिछले कुछ दिनों से अलग-अलग सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म में एक अजीबो गरीब रील्स और पोस्ट वायरल हो रही है जिसमें इंस्टाग्राम के बंद (Instagram Shut Down) होने की बात कही जा रही है। रील्स और पोस्ट में अलग अलग न्यूज चैनल्स और सोशल मीडिया का हवाला भी दिया जा रहा है। ऐसे में इस ऐप को इस्तेमाल करने वाले करोड़ों यूजर्स के लिए मन में यह सवाल उठ रहा है कि क्या सच में इंस्टाग्राम बंद होने जा रहा है?

क्या बंद होने वाला है इंस्टाग्राम?

आपको बता दें कि इंस्टाग्राम और दूसरे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म में इस समय कुछ रील्स और पोस्ट वायरल हो रही हैं जिसमें 10 सितंबर से इंस्टाग्राम के बंद होने की बात कही जा रही है। ऐसी कई सारी रील्स सोशल मीडिया अकाउंट्स पर अलग-अलग यूजर्स की तरफ से शेयर की जा रही हैं। ऐसी रील्स देखकर हमने भी इसकी सच्चाई जानने की कोशिश की। हमने गूगल पर इस मामले से जुडे अलग-अलग कीवर्ड्स इस्तेमला करके जानना चाहा कि क्या सच में इंस्टाग्राम बंद होने जा रहा है तो बता दें कि हमें इस संबंध में कोई ऑफिशियल जानकारी नहीं मिली।

End Of Feed