टेक एंड गैजेट्स

Jio का 84 दिन वाला सबसे सस्ता रिचार्ज प्लान, अब बिना टेंशन होगी जमकर बातें

जियो देश की नंबर एक टेलिकॉम कंपनी है। जियो के पोर्टफोलियो में कई तरह के सस्ते प्लान्स मौजूद हैं। अगर आप जियो का सिम इस्तेमाल कर रहे हैं तो हम आपको कंपनी का 84 दिन तक चलने वाले एक सस्ते और किफायती प्लान के बारे में बताने जा रहे हैं।

FollowGoogleNewsIcon

Jio ka Sasta Recharge Plan: अगर आपके पास मोबाइल फोन है और उसमें जियो का सिम इस्तेमाल कर रहे हैं तो आपके लिए काम की खबर है। जियो का पोर्टफोलियो अब पूरी तरह से बदल चुका है। कंपनी ग्राहकों को अब लंबी वैलिडिटी वाले प्लान्स अधिक ऑफर कर रही है। अगर आप एक सस्ता और लंबी वैलिडिटी वाला प्लान तलाश रहे हैं तो आपकी टेंशन खत्म होने वाली है। दरअसल जियो की लिस्ट में एक ऐसा प्लान है जिसने करोड़ों मोबाइल यूजर्स को बड़ी राहत दे दी है।

जियो के पास ग्राहकों के लिए रिचार्ज प्लान का लंबा चौड़ा पोर्टफोलियो मौजूद है।

जियो के पास इस समय देशभर में करीब 48 करोड़ यूजर्स हैं। अपने सस्ते और किफायती प्लान्स की बदौलत कंपनी मोबाइल यूजर्स की फेवरेट टेलीकॉम कंपनी बन चुकी है। आज जियो के पास अपने यूजर्स के लिए रिचार्ज प्लान्स की कई सारी कैटेगरी मौजूद है। जियो सिर्फ प्रीपेड यूजर्स ही नहीं बल्कि पोस्टपेड और ब्रॉडबैंड ग्राहकों के लिए आकर्षक प्लान ऑफर कर रहा है। जियो ने अपने प्रीपेड ग्राहकों के लिए लिस्ट में 84 दिन वाला शानदार प्लान जोड़ा है। इस रिचार्ज प्लान में आपको कई सारे ऑफर्स दिए जाते हैं।

सस्ते प्लान में मिलेंगे बड़े फायदे

जियो के जिस प्रीपेड प्लान की हम बात उसकी कीमत 799 रुपये है। अगर आप इस रिचार्ज प्लान को खरीदते हैं तो 84 दिन तक आपको दूसरा कोई रिचार्ज प्लान नहीं खरीदना पड़ेगा। मतलब एक बार में ही रिचार्ज के झंझट से फ्री हो जाएंगे। आप इस प्लान के साथ 84 दिन तक एयरटेल, वीआई, बीएसएनएल सभी मोबाइल नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग कर पाएंगे। इसके साथ ही प्लान में आपको हर दिन 100 फ्री एसएमएस भी मिलने वाले हैं।

End Of Feed