टेक एंड गैजेट्स

फेस्टिव सीजन में खुले रखें आंख-कान, सस्ते के चक्कर में खरीदारी करना पड़ सकता है भारी, न करें ये गलतियां

Flipkart, Amazon, Myntra समेत जैसे सभी ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म ने फेस्टिव सीजन सेल का ऐलान कर दिया है। अगर आप भी इस फेस्टिव सीजन में खरीदारी के समय लापरवाही बरतते हैं तो इससे बड़ा नुकसान हो सकता है। आपको कुछ बातों का ध्यान रखना जरूरी है।

FollowGoogleNewsIcon

Festive season shopping tips: फेस्टिव सीजन के आते ही सेल और डिस्काउंट ऑफर्स की शुरुआत हो जाती है। एक बार फिर से ऐसा ही देखने को मिल रहा है। फेस्टिव सीजन के शुरू होते ही फ्लिपकार्ट, अमेजन, मिंत्रा, विजय सेल्स जैसे दिग्गज ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स के साथ साथ ऑफ लाइन मार्केट में भी सेल शुरू हो गई है। ई-कॉमर्स वेबसाइट्स ने छूट का ऐलान कर दिया है। फेस्टिव सीजन में हर साल जमकर खरीदारी होती है और बाजार में करोड़ों का व्यापार कुछ ही दिनों में हो जाता है। फेस्टिव सीजन में खरीदारी करना सबको अच्छा लगता है लेकिन अगर थोड़ी सी भी लापरवाही होती है तो इससे बड़ा नुकसान भी हो होता है। इसलिए अगर आप इस ई-कॉमर्स वेबसाइट से खरीदारी की प्लानिंग कर रहे हैं तो आपको अपनी आंख और कान दोनों खुले रखना होगा।

फेस्टिव सीजन में डिस्काउंट के लालच में पड़ना भारी पड़ सकता है।(फोटो क्रेडिट-Digit)

फेस्टिव सीजन में ई-कॉमर्स वेबसाइट ऐसे-ऐसे धमाकेदार ऑफर्स देते हैं कि अक्सर लोग लालच में खरीदारी करने को तैयार हो जाते हैं। इस सीजन में डिस्काउंट ऑफर का लालच कई बार बड़ा नुकसान भी करा देता है। इस सीजन का फायदा उठाने के लिए साइबर क्रिमिनल्स भी एक्टिव हो जाते हैं। ऐसे में आपको बेहद सतर्क और अलर्ट रहने की भी जररूत रहती है ताकि किसी भी तरह का आर्थिक नुकसान न हो।

आपको बता दें कि फेस्टिव सीजन में साइबर ठग नकली वेबसाइट्स, फेक लिंक, फेक डिस्काउंट ऑफर्स दिखाकर लोगों को ठगने की कोशिश करते हैं। अगर आप लापरवाही बरतते हैं तो साइबर फ्रॉड का शिकार हो सकते हैं या फिर आपको फेक सामान डिलीवर किया जा सकता है। आइए आपको बताते हैं कि फेस्टिव सीजन में खरीदारी करते समय किन-किन बातों का ध्यान रखना चाहिए।

End Of Feed