टेक एंड गैजेट्स

WhatsApp और Instagram यूजर्स की होगी मौज! जल्द मिल सकती है Google की यह बड़ी सर्विस

अगर आपके स्मार्टफोन में वॉट्सऐप और इंस्टाग्राम है तो आपके लिए गुड न्यूज है। पिछले एक साल में इन दोनों ही प्लेटफॉर्म कई सारे फीचर्स रोलआउट हुए हैं। Meta जल्द ही अपने करोड़ों यूजर्स के लिए इन दोनों ही सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म में गूगल की सर्विस सर्विस दे सकता है।

FollowGoogleNewsIcon

WhatsApp और Instagram दोनों ही पॉपुलर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म है। दुनियाभर में करोड़ों लोग हर दिन इनका इस्तेमाल करते हैं। अपने यूजर्स की सहूलियत के लिए वॉट्सऐप और इंस्टाग्राम समय-समय पर नए फीचर्स लाते रहते हैं। अगर आपके फोन में वॉट्सऐप और इंस्टाग्राम है तो आपेक लिए गुड न्यूज है। अब जल्द ही इन दोनों ही सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म में गूगल की एक बड़ी सर्विस मिलने सकती है। बताया जा रहा है कि मेटा एआई चैटबॉट में टेक्स्ट बेस्ड सर्च को हैंडल करने के लिए गूगल जेमिनी को इन प्लेटफॉर्म में इंटीग्रेट कर सकती है।

मेटा जल्द ही वॉट्सऐप और इंस्टाग्राम में गूगल की सर्विस दे सकता है।(फोटो क्रेडिट-Digit)

Meta के इस कदम से करोड़ों यूजर्स को बड़ी सहूलियत मिलने वाली है। इस फीचर के आने के बाद जब वॉट्सऐप और इंस्टाग्राम यूजर्स मेटा एआई पर कुछ सर्च करेंगे तो उन्हें Google Gemini रिजल्ट दिखाएगा। कुछ ऐसी रिपोर्ट्स भी सामने आई हैं जिसमें यह खुलासा हुआ है कि ऐप्स में मिलने वाले एआई टूल्स को हैंडल करने के लिए मेटा ओपनएआई के मॉडल को इस्तेमाल कर सकती है।

वॉट्सऐप पर आया नया फीचर

मेटा अपने करोड़ों यूजर्स को बेहतर सर्विस देने के लिए अपने प्रोडक्ट में इस समय दूसरी कंपनियों के एआई मॉडल्स को इस्तेमाल कर रही है। हालांकि कंपनी इस समय अपने LLAMA मॉडल को भी लगातार अपग्रेड कर रही है। कंपनी वॉट्सऐप को और आसान और सुविधा जनक बनाने के लिए नए-नए फीचर्स ला रही है। हाल ही में कंपनी ने वॉट्सऐप यूजर्स के लिए एक नया फीचर पेश किया है जिसका नाम Writing Help है। वॉट्सऐप का यह फीचर यूजर्स को मैसेज लिखने के लिए सजेशन्स देगा।

End Of Feed