टेक एंड गैजेट्स

Samsung Galaxy F17 5G के फीचर्स लॉन्च से पहले लीक, मिलेगा OIS कैमरा और Super AMOLED डिस्प्ले

Galaxy F17 5G में 6.7 इंच का Super AMOLED डिस्प्ले होगा, जो Full HD+ रेजॉल्यूशन और 90Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट करेगा। सॉफ्टवेयर के मामले में यह फोन खास रहेगा क्योंकि Samsung इसमें 6 साल के OS अपडेट और 6 साल की सिक्योरिटी पैच देने का वादा कर रहा है। यह फोन One UI 7 (Android 15) पर चलेगा।
Samsung Galaxy F17 5G smartprix

Samsung Galaxy F17 5G (image-smartprix)

Samsung Galaxy F17 5G: स्मार्टफोन ब्रांड सैमसंग जल्द ही अपना नया बजट 5G स्मार्टफोन Galaxy F17 5G भारत में लॉन्च करने वाला है। यह फोन Flipkart पर एक्सक्लूसिव मिलेगा और इसे Galaxy F16 का सक्सेसर माना जा रहा है। लीक रिपोर्ट्स के अनुसार, इसमें दमदार डिस्प्ले, OIS कैमरा और लंबा सॉफ्टवेयर सपोर्ट मिलने वाला है।

शानदार डिस्प्ले और डिजाइन

smartprix की रिपोर्ट के अनुसार, Galaxy F17 5G में 6.7 इंच का Super AMOLED डिस्प्ले होगा, जो Full HD+ रेजॉल्यूशन और 90Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट करेगा। प्रोटेक्शन के लिए इसमें Gorilla Glass Victus दिया जाएगा और यह फोन सिर्फ 7.5mm पतला होगा। साथ ही इसमें IP54 रेटिंग भी होगी, जिससे यह पानी और धूल से सुरक्षित रहेगा।

ये भी पढ़ें: सितंबर 2025 में धूम मचाने आ रहे हैं iPhone और Samsung के ये दमदार फोन, देखें लिस्ट

कैमरा और परफॉर्मेंस

कैमरा सेटअप इसकी सबसे बड़ी खासियत है। इसमें 50MP OIS प्राइमरी कैमरा, 5MP अल्ट्रावाइड और 2MP मैक्रो लेंस होगा, जबकि सेल्फी के लिए 13MP फ्रंट कैमरा दिया जाएगा। परफॉर्मेंस के लिए Samsung ने इसमें अपना Exynos 1330 (6nm) चिपसेट इस्तेमाल किया है, जिसे 5000mAh बैटरी और 25W चार्जिंग का साथ मिलेगा। हालांकि बॉक्स में चार्जर नहीं दिया जाएगा।

सॉफ्टवेयर और कीमत

सॉफ्टवेयर के मामले में यह फोन खास रहेगा क्योंकि Samsung इसमें 6 साल के OS अपडेट और 6 साल की सिक्योरिटी पैच देने का वादा कर रहा है। यह फोन One UI 7 (Android 15) पर चलेगा। कीमत की बात करें तो भारत में इसका 4GB+128GB वेरिएंट ₹14,499 और 6GB+128GB वेरिएंट ₹15,999 में लॉन्च होने की उम्मीद है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। टेक एंड गैजेट्स (Tech-gadgets News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

Vishal Mathel author

विशाल मैथिल टाइम्स नाऊ नवभारत में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर 2023 से जुड़े हुए हैं। पत्रकारिता में 6+ वर्षों के अनुभव के साथ वह टेक्नोलॉजी, सोशल मीडिया, ग...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited