टेक एंड गैजेट्स

हिंदी बोलेगा मेटा का एआई चैटबॉट! भारतीय यूजर्स के लिए शुरू हुई नई पहल: रिपोर्ट

मेटा भारतीय यूजर्स के लिए हिंदी में चैटबॉट्स बनाने पर काम कर रही है और इसके लिए कंपनी कथित तौर पर 55 डॉलर (करीब 4,850 रुपए) प्रति घंटा की दर पर अमेरिका में कॉन्ट्रैक्टर्स की हायरिंग कर रही है।

FollowGoogleNewsIcon

Meta Hindi AI chatbots: मेटा भारतीय यूजर्स के लिए हिंदी में एआई चैटबॉट्स तैयार करने की योजना पर काम कर रही है। रिपोर्ट के मुताबिक, कंपनी अमेरिका में कॉन्ट्रैक्टर्स को 55 डॉलर (करीब 4,850 रुपये) प्रति घंटा की दर पर हायर कर रही है। यह कदम इंस्टाग्राम, मैसेंजर और व्हाट्सएप जैसे प्लेटफॉर्म्स पर हिंदी चैटबॉट्स की मौजूदगी बढ़ाने की दिशा में उठाया गया है।

Meta AI

बिजनेस इनसाइडर की रिपोर्ट के अनुसार, ये भूमिकाएं भारत, इंडोनेशिया और मैक्सिको जैसे तेजी से बढ़ते बाजारों में अपनी एआई उपस्थिति का विस्तार करने की मेटा की बड़ी योजना का हिस्सा हैं। रिपोर्ट में बताया गया कि नौकरी लिस्टिंग से पता चलता है कि कॉन्ट्रैक्टर्स की हायरिंग क्रिस्टल इक्वेशन और एक्वेंट टैलेंट जैसी स्टाफिंग फर्मों के माध्यम से की जा रही है।

End Of Feed