टेक एंड गैजेट्स

Moto Pad 60 Neo 5G भारत में हुआ लॉन्च, सस्ती कीमत में मिलेगा बड़ी स्क्रीन में ओटीटी स्ट्रीमिंग का मजा

अगर आप वीडियो स्ट्रीमिंग के लिए एक नया टैबलेट खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है। दिग्गज स्मार्टफोन मेकर कंपनी मोटोरोला ने भारतीय बाजार में Moto Pad 60 Neo 5G को लॉन्च कर दिया है। कंपनी इस टैबलेट में कम कीमत में धांसू फीचर्स उपलब्ध करा रही है।

FollowGoogleNewsIcon

अगर आप इस फेस्टिव सीजन वीडियो स्ट्रीमिंग के लिए बड़ी स्क्रीन वाला टैबलेट खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो आपके लिए काम की खबर है। दिग्गज कंपनी मोटोरोला ने भारतीय बाजार में एक नया टैबलेट लॉन्च कर दिया है। मोटोरोला के इस टैबलेट का नाम Moto Pad 60 Neo 5G है। इस लेटेस्ट टैबलेट में आपको एक से बढ़कर एक फीचर्स मिलने वाले हैं। कंपनी ने इसमें 11 इंच की बड़ी डिस्प्ले दी है।

मोटोरोला ने भारतीय बाजार में लॉन्च किया नया टैबलेट।(फोटो क्रेडिट-Digit)

वैसे तो अधिकांश लोग स्मार्टफोन में भी ओटीटी स्ट्रीमिंग कर लेते हैं लेकिन जब एक्सपीरियंस की बात हो असली मजा बड़ी स्क्रीन पर ही आता है। अगर आप मूवीज, वेब सीरीज या फिर स्पोर्ट कंटेंट को देखने के लिए टैबलेट खरीदना चाहते हैं तो Moto Pad 60 Neo 5G के तौर पर अब आपके पास एक नया ऑप्शन मौजूद है। इसमें कंपनी ने वह सभी फीचर्स उपलब्ध कराए हैं जिसकी एक यूजर्स की जरूरत होती है।

अगर आपका बजट 20 हजार रुपये से कम है तो आप Moto Pad 60 Neo 5G को भी अपनी चेक लिस्ट में शामिल कर सकते हैं। मोटोरोला ने अपने इस टैबलेट में Stylus का भी सपोर्ट दिया है। आइए आपको इस नए टैबलेट के फीचर्स और प्राइस के बारे में डिटेल जानकारी देते हैं।

End Of Feed