टेक एंड गैजेट्स

7000mAh की बैटरी और 50MP के तीन कैमरे से लैस होगा Xiaomi 16, जल्द बाजार में होगी एंट्री

अगर आप एक नया स्मार्टफोन खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो कुछ दिनों का इंतजार कर लीजिए। दिग्गज पॉपुलर स्मार्टफोन कंपनी Xiaomi अपने फैंस के लिए जल्द ही भारतीय बाजार में एक नया प्रीमियम स्मार्टफोन लॉन्च कर सकती है।
Xiaomi 16

शाओमी के अपकमिंग स्मार्टफोन सीरीज में फैंस को धमाकेदार फीचर्स मिलने वाले हैं। (फोटो क्रेडिट-X)

भारतीय स्मार्टफोन बाजार के लिए 2025 का साल अब तक काफी शानदार रहा है। साल खत्म होने को अभी भी कुछ महीने बचे हुए हैं और इन महीनों में कई शानदार स्मार्टफोन्स बाजार में एंट्री करने को तैयार है। दिग्गज स्मार्टफोन मेकर कंपनी शाओमी भारत में जल्द ही अपना एक नई स्मार्टफोन सीरीज को लॉन्च कर सकती है। शाओमी की यह अपकमिंग सीरीज Xiaomi 16 होगी। शाओमी के इस स्मार्टफोन सीरीज को लेकर भी लीक्स आनी भी शुरू हो गई हैं।

अगर आप एक नया स्मार्टफोन खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो आप कुछ दिनों का इंतजार कर सकते हैं। ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं कि क्योंकि शाओमी अक्टूबर के महीने में Xiaomi 16 सीरीज को लॉन्च कर सकता है। इस स्मार्टफोन में आपको एक से बढ़कर एक फीचर्स मिलने वाले हैं। लीक्स की मानें तो कंपनी इस स्मार्टफोन को 7000mAh की बड़ी बैटरी के साथ लैस कर सकता है। इस स्मार्टफोन सीरीज में दो स्मार्टफोन्स लॉन्च हो सकते हैं।

कंपनी ट्रेंड को कर सकती है फॉलो

आपको बता दें कि पिछले कुछ समय से स्मार्टफोन मेकर कंपनियों के बीच में बड़ी बैटरी वाले स्मार्टफोन लॉन्च करने को गजब की होड़ मची हुई है। पिछले कुछ समय में जितने भी स्मार्टफोन्स ने बाजार में दस्तक दिए हैं उनमें से अधिकांश स्मार्टफोन्स में 5000mAh से ज्यादा की बड़ी बैटरी उपलब्ध कराई गई है। अब ऐसा लगता है कि शाओमी भी इसी ट्रेंड को फॉलो कर रहा है।

Xiaomi 16 में मिलेंगे प्रमियम फीचर्स

Xiaomi 16 को लेकर टिप्स्टर योगेश बरार की तरफ से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लीक्स शेयर की गई है। लीक्स की मानें तो अपकमिंग स्मार्टफोन में कंपनी 6.3 इंच की 1.5K LTPO OLED डिस्प्ले दे सकती है। गेमिंग जैसे टास्क में शानदार परफॉर्मेंस के लिए इस स्मार्टफोन में 120Hz का रिफ्रेश रेट दिया जा सकता है।

अगर आपको एक ऐसा स्मार्टफोन चाहिए जो डेली रूटीन वर्क के साथ शानदर परफॉर्मेंस दे तो Xiaomi 16 आपके लिए एक बेस्ट ऑप्शन हो सकता है। इस स्मार्टफोन में आपको परफॉर्मेंस के लिए Snapdragon 8 Elite 2 या Snapdragon 8 Elite Gen 5 प्रोसेसर दिया जा सकता है। इसके साथ ही इस स्मार्टफोन में फोटोग्राफी के लिए ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया जा सकता है जिसमें 50+50+50 मेगापिक्सल के तीन सेंसर दिए जा सकते हैं। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 32 मेगापिक्सल का कैमरा दिया जा सकता है।

यह भी पढ़ें- BBD Sale से पहले धड़ाम हुई Split AC की कीमत, 54% तक सस्ते मिल रहे LG, Voltas, Samsung के AC

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। टेक एंड गैजेट्स (Tech-gadgets News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

    गौरव तिवारी author

    गौरव तिवारी उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले के रहने वाले हैं। गौरव टाइम्स नाउ नवभारत में सीनियर कॉपी एडीटर हैं। गौरव पिछले 9 सालों से मीडिया के क्षेत्र म...और देखें

    End of Article

    © 2025 Bennett, Coleman & Company Limited