टेक एंड गैजेट्स

गेमिंग लैपटॉप खरीदने वालों की हुई मौज, MSI ने लॉन्च किए दो मेड इन इंडिया लैपटॉप, यहां जानें कीमत

गेमिंग के लिए एक शानदार लैपटॉप की तलाश है तो आपके लिए गुड न्यूज है। दिग्गज कंपनी एमएसआई की तरफ से दो नए लैपटॉप को भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया गया है। अच्छी खबर यह है कि कंपनी ने इन्हें मेड इन इंडिया स्ट्रेटजी के तरह तैयार किया है।
MSI

एमएसआई ने भारतीय बाजार में लॉन्च किए दो धमाकेदार गेमिंग लैपटॉप (फोटो क्रेडिट- Digit)

फेस्टिव सीजन की शुरुआत हो चुकी है। ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म्स अमेजन और फ्लिपकार्ट ने भी अपनी साल की सबसे बड़ी सेल का ऐलान कर दिया है। फ्लिपकार्ट की Big Billion Days Sale और Amazon की Great Indian Festival Sale की शुरुआत 23 सितंबर से होने जा रही है। अगर आप इस बार फेस्टिव सीजन में एक नया लैपटॉप खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है। लैपटॉप की दुनिया की दिग्गज कंपनी MSI ने दो धमाकेदार नए लैपटॉप लॉन्च कर दिए हैं।

MSI की तरफ से लॉन्च किए गए दोनों लैपटॉप की सबसे बड़ी खास बात यह है कि कंपनी ने इन्हें भारत सरकार की मेड इन इंडिया स्ट्रेजी के अनुरूप ही तैयार किया है। MSI के इन लैपटॉप के नाम MSI Katana और Crosshair है। अगर आप एक नया लैपटॉप खरीदने जा रहे हैं तो इन्हें चेक कर सकते हैं।

गेमिंग का अब आएगा असली मजा

MSI Katana और Crosshair को कंपनी ने गेमर्स को ध्यान में रखकर तैयार किया है। हालांकि इसमें आप गेमिंग के साथ-साथ डेली रूटीन वर्क और मल्टी टास्किंग के साथ प्रोफेशनल वर्क्स भी कर पाएंगे। गेमिंग एक्सपीरियंस को बेहतर बनाने के लिए कंपनी ने इसमें NVIDIA GeForce RTX 50 सीरीज का ग्राफिक इंस्टाल किया है। इसके साथ ही लैपटॉप में मौजूद इंटेल का प्रोसेसर आपको शानदार परफॉर्मेंस देने वाला है।

MSI Katana को कंपनी ने सीमलेस गेमिंग ही नहीं बल्कि मल्टी टास्किंग को ध्यान में रखकर डिजाइन किया गया है। लैपटॉप और गेमिंग की परफॉर्मेंस को बूस्ट करने के लिए कंपनी ने इसमें एआई फीचर्स का भी सपोर्ट दिया है। डिस्प्ले में यूजर्स को 144Hz की रिफ्रेश का सपोर्ट मिलता है। हाई ग्राफिक्स वाले गेमिंग के दौरान यह लैपटॉप हीट न करे इसके लिए इसमें कूलर बूस्ट थर्मल सिस्टम का सपोर्ट दिया गया है। इससे अगर आप घंटो तक इसमें गेमिंग करते हैं या फिर कोई और हैवी टास्क करते हैं तो भी यह गर्म नहीं होने वाला है। MSI Katana सीरीज की कीमत 95,990 रुपये रखी गई है।

MSI Crosshair

एमएसआई की तरफ से आने वाला MSI Crosshair भी एक गेमिंग लैपटॉप ही है। इसको देखकर आपको ऐसा लगेगा कि इसाक डिजाइन और स्टाइल कंपनी ने ई-स्पोर्ट्स से इंस्पायर्ड होकर बनाया है। आपको बता दें कि कंपनी ने इस गेमिंग लैपटॉप को भारत में ही डिजाइन किया है। लैपटॉप में RTX 50 सीरीज का ग्राफिक कार्ड और इंटेल कोर प्रोसेसर दिया गया है। इसमे आपको बड़ी रैम और बड़ी स्टोरेज ऑप्शन मिलता है। MSI Crosshair की बात करें तो पहले ही बता दें कि यह प्रीमियम सेगमेंट का लैपटॉप है। इसकी शुरुआती कीमत 1,89,990 रुपये है।

यह भी पढ़ें-

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। टेक एंड गैजेट्स (Tech-gadgets News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

    गौरव तिवारी author

    गौरव तिवारी उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले के रहने वाले हैं। गौरव टाइम्स नाउ नवभारत में सीनियर कॉपी एडीटर हैं। गौरव पिछले 9 सालों से मीडिया के क्षेत्र म...और देखें

    End of Article

    © 2025 Bennett, Coleman & Company Limited