टेक एंड गैजेट्स

मोबाइल ओवरहीटिंग का झंझट खत्म! आज ही बदलें ये सीक्रेट सेटिंग

अगर आपका फोन अचानक गर्म होने लगता है और बैटरी भी तेजी से खत्म होती है, तो घबराने की जरूरत नहीं है। मोबाइल की कुछ सेटिंग्स बदलकर आप इसे सुरक्षित और ठंडा रख सकते हैं। यहां हम कुछ टिप्स दे रहे हैं जो आपके फोन को कूल रखने में मदद करेंगी।

FollowGoogleNewsIcon

Overheating Smartphone Tips: गर्म होते स्मार्टफोन आजकल यूजर्स के लिए बड़ी समस्या बन चुके हैं। लगातार गेमिंग, वीडियो स्ट्रीमिंग और हाई ब्राइटनेस जैसी सेटिंग्स फोन को ओवरहीट कर देती हैं। लेकिन कुछ बेसिक बदलाव करके आप इस परेशानी को तुरंत कम किया जा सकता है।

(Image-X)

बैकग्राउंड: क्यों गर्म होता है स्मार्टफोन

सबसे पहले समझते हैं कि स्मार्टफोन आखिर गर्म क्यों होता है? आजकल हर स्मार्टफोन में हाई-परफॉर्मेंस प्रोसेसर और बैटरी लगी होती है। जब लगातार हैवी ऐप्स चलते हैं या इंटरनेट डेटा का ज्यादा इस्तेमाल होता है, तो फोन का हार्डवेयर ज्यादा लोड लेता है और तापमान बढ़ने लगता है।

स्क्रीन ब्राइटनेस और डिस्प्ले सेटिंग

फोन की स्क्रीन सबसे ज्यादा बैटरी खाती है और यही गर्मी का बड़ा कारण भी होती है। यदि ब्राइटनेस ऑटो मोड पर रखी जाए या मैन्युअली कम की जाए तो फोन का तापमान सामान्य बना रहता है और बैटरी भी लंबा चलती है।

End Of Feed