Vivo ला रहा है 200MP कैमरे वाला स्मार्टफोन, Samsung Galaxy S25 Ultra को मिलेगी सीधी टक्कर

वीवो लॉन्च करने जा रही है धमाकेदार स्मार्टफोन सीरीज।(फोटो क्रेडिट-Digit)
पिछले एक साल में वीवो ने कई सारे स्मार्टफोन्स बाजार में पेश किए हैं। लेकिन अब कंपनी एक बड़ा धमाका करने की तैयारी में है। वीवो बहुत जल्द मार्केट में Vivo X300 5G स्मार्टफोन सीरीज को लॉन्च कर सकता है। वीवो इस सीरीज में दो स्मार्टफोन पेश करेगा जिसमें Vivo X300 और Vivo X300 Pro शामिल हो सकते हैं। वीवो के फ्लैगशिप स्मार्टफोन वीवो X200 प्रो के बाद अब फैंस की निगाहें Vivo X300 5G सीरीज पर टिकी हुई हैं।
Vivo X300 5G सीरीज प्रीमियम कैटेगरी की स्मार्टफोन सीरीज होने वाली है। इसमें वीवो फैंस को कई सारे तगड़े फीचर्स मिलने वाले हैं। इसको लेकर कई सारी लीक्स भी सामने आ चुकी है जिसमें इसके संभावित फीचर्स का भी खुलासा हो गया है। वीवो के इस सीरीज में 200 मेगापिक्सल का फ्लैगशिप कैमरा सेटअप मिलने वाला है। यह स्मार्टफोन मार्केट में मौजूद Samsung Galaxy S25 Ultra को सीधी टक्कर देगा।
चीन की पॉपुलर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Weibo पर सामने आई लीक्स के मुताबिक कंपनी इस स्मार्टफोन सीरीज को अक्तूबर के महीने में लॉन्च कर सकती है। इसमें हाई स्पीड लैग फ्री परफॉर्मेंस के लिए MediaTek Dimensity 9500 चिपसेट दिया जा सकता है। लीक्स की मानें तो नए स्मार्टफोन में Zeiss ब्रैंडिंग के साथ कैमरा सेटअप मिलने वाला है।
सीरीज में होगा टॉप नॉच कैमरा सेटअप
आपको बता दें कि वीवो की तरफ से हाल ही में ऐलान किया गया था कि उसके अपकमिंग नेक्स्ट जनरेशन स्मार्टफोन में पहले से कहीं बेहतर कैमरा सेंसर मिलने वाले हैं। अब ऐसा माना जा रहा है कि कैमरा डिपॉर्टमेंट में यह बड़ा बदलाव Vivo X300 5G सीरीज से देखने को मिल सकता है। कंपनी ने पहले ही क्लीयर कर दिया है कि अपकमिंग सीरीज के कैमरा में 50MP Sony LYT828 और सैमसंग का 200MP सेंसर इस्तेमाल किया जाएगा। सोनी का सेंसर Hybrid frame-HDR को सपोर्ट करेगा।
Vivo X300 5G की कीमत
Vivo X300 5G सीरीज की कीमत को लेकर कंपनी की तरफ से आधिकारिक तौर पर किसी तरह की घोषणा नहीं की गई है। लीक्स की मानें तो कंपनी करीब 79,999 रुपये की शुरुआती कीमत में इसे लॉन्च कर सकती है। इससे पहले वीवो ने अपनी X200 सीरीज को बाजार में 65,999 रुपये की कीमत में लॉन्च किया था। Vivo X300 में 6.82 इंच की एमोलेड पैनल वाली डिस्प्ले मिल सकती है। इसके अलावा स्मार्टफोन को पॉवर देने के लिए इसमें 6375mAh की बैटरी दी जा सकती है। जल्दी चार्ज करने के लिए इसमें 100W की फास्ट चार्जिंग दी जा सकती है।
यह भी पढ़ें- YouTube ने लॉन्च किया नया धमाकेदार फीचर, कंटेंट क्रिएटर्स को मिल गया कमाई का नया साधन
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। टेक एंड गैजेट्स (Tech-gadgets News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
गौरव तिवारी उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले के रहने वाले हैं। गौरव टाइम्स नाउ नवभारत में सीनियर कॉपी एडीटर हैं। गौरव पिछले 9 सालों से मीडिया के क्षेत्र म...और देखें

iPhone 17 Pro Max, iPhone Air और iPhone 17 में क्या है अंतर, खरीदने से पहले जानना जरूरी

Apple Watch Series 11, Ultra 3 और SE 3 भारत लॉन्च: जानें कीमत और फीचर्स

एपल ने लॉन्च किया iOS 26, इन 25 आईफोन को मिलेगा अपडेट, देखें लिस्ट में आपका फोन है या नहीं

भारत में इतनी है iPhone 17, iPhone Air, iPhone 17 pro और iPhone 17 Pro Max की कीमत, देखें लिस्ट

iPhone 17 आते ही धड़ाम हुई iPhone 15 और iPhone 16 कीमत, अब इतने रुपये हो गए सस्ते
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited