iPhone जैसा लुक और 7000mAh की बड़ी बैटरी, Realme 15T की भारत में धमाकेदार एंट्री, जानें कीमत और फीचर्स

रियलमी ने भारतीय बाजार में लॉन्च किया नया स्मार्टफोन। (फोटो क्रेडिट-Realme)
Realme 15T in India: चीन की दिग्गज स्मार्टफोन मेकर रियलमी ने भारतीय बाजार में अपने पोर्टफोलियो को बढ़ाते हुए एक नया स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है। कंपनी के इस नए स्मार्टफोन का नाम Realme 15T है। अगर आप एक नया स्मार्टफोन खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो आपके लिए यह स्मार्टफोन बेस्ट ऑप्शन हो सकता है। Realme 15T में आपको iPhone 15 जैसा प्रीमियम स्मार्टफोन दिया है। मिडरेंज सेगमेंट में यह स्मार्टफोन Samsung, Vivo और Oppo को कड़ी टक्कर देने वाला है।
रियलमी ने अपने लेटेस्ट स्मार्टफोन को इस तरह से डिजाइन किया है ताकि ग्राहकों को कम कीमत में फ्लैगशिप स्मार्टफोन्स वाले फीचर्स मिल सकें। Realme 15T में 7000mAh की बड़ी बैटरी, फास्ट चार्जिंग, 50 मेगापिक्सल वाला कैमरा और दमदार प्रोसेसर दिया गया है। आइए आपको इसकी कीमत और फीचर्स के बारे में डिटेल जानकारी देते हैं।
Realme 15T की कीमत
रियलमी ने Realme 15T को तीन अलग-अलग स्टोरेज वेरिएंट के साथ भारतीय बाजार में पेश किया है। इसमें आपको 8GB + 128GB, 8GB + 256GB और 12GB + 256GB स्टोरेज का ऑप्शन मिलता है। अगर आप इस स्मार्टफोन को खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो आपको इसके लिए क्रमश: 20,999, 22,999 रुपये और 24,999 रुपये खर्च करने पड़ेंगे।
आपके लिए अच्छी खबर है कि कंपनी ग्राहकों को पहली सेल पर ही 2000 रुपये का डिस्काउंट ऑफर दे रही है। इस ऑफर के साथ आप 18,999 रुपये की शुरुआती कीमत में खरीद सकेंगे। अगर आप इस स्मार्टफोन की प्री बुकिंग कराते हैं तो आपको फ्री ईयरबड्स भी मिलेंगे। Realme 15T की पहली सेल 6 सितंबर 2025 से दोपहर 12 बजे से शुरू होगी। आप इसे ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट और कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट realme.Com और ऑफलाइन स्टोर से खरीद सकेंगे।
यह भी पढ़ें- सिर्फ 1 सेकंड में डाउनलोड होंगी मूवीज और वेब सीरीज, आ गई 100Gbps स्पीड वाली 6G चिप
Realme 15T के स्पेसिफिकेशन्स
Realme 15T में मिलने वाले फीचर्स की बात करें तो इसमें कंपनी ने 6.57 इंच की फुल एचडी प्लस डिस्प्ले दी है। इसमे आपको 1080×2372 पिक्सल का रेजोल्यूशन और 120Hz का रिफ्रेश रेट मिलने वाला है। इसमें आपको 1400 निट्स की पीक ब्राइटनेस मिलती है जिससे आप इसे तेज धूप में भी इस्तेमाल कर पाएंगे।
डेली रूटीन वर्क और हैवी टास्क के काम को आसान बनाने के लिए इसमें कंपनी ने मीडियाटेक डायमेंसिटी 6400 मैक्स चिपसेट का सपोर्ट दिया है। यह प्रोसेसर 6nm टेक्नोलॉजी पर काम करता है। इसमें आपको 12GB तक की रैम और 256GB तक की स्टोरेज मिलती है। फोटोग्राफी के लिए इसमें रियलमी ने डुअल कैमरा सेटअप दिया है जिसमें 50 मेगापिक्सल का वाइड एंगल कैमरा और 2 मेगापिक्सल का मोनोक्रोम कैमरा दिया है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 50MP का फ्रंट कैमरा मिलेगा। स्मार्टफोन को पॉवर देने के लिए इसमें 7000mAh की बड़ी बैटरी दी गई है जो कि 80W की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। टेक एंड गैजेट्स (Tech-gadgets News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
गौरव तिवारी उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले के रहने वाले हैं। गौरव टाइम्स नाउ नवभारत में सीनियर कॉपी एडीटर हैं। गौरव पिछले 9 सालों से मीडिया के क्षेत्र म...और देखें

iPhone 17 Series लॉन्च से पहले बढ़ीं Apple की मुश्किलें, जानें कारण

ChatGPT की कंपनी कंटेंट के लिए दे रही नौकरी, 3.4 करोड़ रुपये मिलेगी सैलरी, एक्सपर्ट हैं तो अप्लाई करें

Instagram 10 सितंबर से क्या सच में बंद होने जा रहा है? जान लें सोशल मीडिया में वायरल दावे की सच्चाई

हिंदी बोलेगा मेटा का एआई चैटबॉट! भारतीय यूजर्स के लिए शुरू हुई नई पहल: रिपोर्ट

एप्पल की भारत में धूम: सालाना बिक्री पहली बार 9 अरब डॉलर पार, दो नए स्टोर भी खुले
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited