टेक एंड गैजेट्स

स्मार्टफोन्स में ज्यादा कैमरे कि डिमांड हुई कम, फिर से वापस आ रहा है यह ट्रेंड

स्मार्टफोन की खरीदारी करते समय 99 प्रतिशत ग्राहकों का ध्यान कैमरे की तरफ ही होता है। ग्राहकों की इसी सोच का फायदा उठाकर कंपनियों ने अधिक कैमरे वाले फोन्स लॉन्च करने शुरू कर दिए थे। हालांकि अब एक ऐसी रिपोर्ट सामने आई जिससे पता चलता है कि अधिक कैमरे वाले फोन्स की डिमांड तेजी से घटी है।

FollowGoogleNewsIcon

Smartphone camera trend: हर साल बाजार में ढेरों स्मार्टफोन्स लॉन्च होते हैं। स्मार्टफोन की टेक्नोलॉजी काफी तेजी से बदलती रही है। ग्राहकों को अपनी तरफ लुभाने के लिए कंपनियां हमेशा ही फोन्स में कुछ न कुछ नया ऑफर करने की कोशिश करती रही हैं। पिछले कुछ सालों में स्मार्टफोन्स के कैमरा सेगमेंट में काफी बड़े बदलाव देखने को मिले हैं। एक समय ऐसा भी आया जब स्मार्टफोन मेकर कंपनियों के बीच में ज्यादा कैमरे देने की होड़ सी मच गई थी। सैमसंग समेत कई कंपनियों ने स्मार्टफोन में 4-4 कैमरे देने शुरू कर दिए थे। लेकिन, अब एक बार फिर से तस्वीर बदलने लगी है। स्मार्टफोन में ज्यादा कैमरे का ट्रेंड नीचे गिरता हुआ दिखाई दे रहा है।

स्मार्टफोन में अधिक कैमरे का क्रेज हुआ कम। (फोटो क्रेडिट- iStock)

कुछ सालों पहले स्मार्टफोन मेकर कंपनियों के बीच में अधिक कैमरे देने की अजीब सी प्रतियोगिता शुरू हो गई थी। इसका एक बड़ा कारण था कि ग्राहकों का स्मार्टफोन खरीदते समय सिर्फ कैमरे पर अधिक फोकस करना। अधिकांश लोगों को यही लगता है कि फोन में जितने ज्यादा कैमरे होंगे वह उतना ही बढ़िया होगा। कंपनियों को ग्राहकों की इस सोच का फायदा भी मिला। लेकिन अब अधिक कैमरे का क्रेज धीरे-धीरे कम होता जा रहा है। इस बात का खुलासा एक रिसर्च में हुआ।

बाजार में घटी अधिक कैमरे वाले फोन्स की डिमांड

मार्केट ट्रैकर Omdia की नई रिपोर्ट में सामने आया है कि 2025 की दूसरी तिमाही में बिके स्मार्टफोन्स के रियर और फ्रंट में औसतन 3.19 कैमरे थे। रिपोर्ट के मुताबिक एक साल पहले यह औसत 3.37 था। 2021 में अधिक कैमरे वाले स्मार्टफोन की डिमांड बढ़ने के बाद यह लगातार 13वीं ऐसी तिमाही थी जिसमें कम कैमरे वाले स्मार्टफोन अधिक बिके। औसत में कमी आने के पीछे एक बड़ी वजह है रियर कैमरों की संख्या कम होना।

End Of Feed