टेक एंड गैजेट्स

Samsung Galaxy S26 सीरीज का पहला लुक आया सामने, डिजाइन देखकर आप भी बोलेंगे- 'होने वाला है बड़ा खेल'

सैमसंग की अपकमिंग प्रीमियम सीरीज Galaxy S26 5G सीरीज की लीक्स आने शुरू हो चुकी हैं। सोशल मीडिया में इस अपकमिंग सीरीज की पहली झलक भी देखने को मिल गई है। कंपनी इस बार नई सीरीज में कई बड़े बदलाव कर सकती है।

FollowGoogleNewsIcon

साउथ कोरियन टेक जायंट सैमसंग की प्रीमियम S सीरीज हमेंशा से ही पॉपुलर रही है। सैमसंग की तरफ से कुछ दिन पहले ही अपने पोर्टफोलियो में Samsung Galaxy S25 FE को लॉन्च किया गया है। संभवत: कंपनी तरफ से आने वाला यह स्मार्टफोन इस साल का आखिर फ्लैगशिप स्मार्टफोन था। इस लॉन्च के साथ ही अब सैमसंग लवर्स के बीच में अपकमिंग Galaxy S26 5G सीरीज की भी चर्चा शुरू हो गई है। अगर आपको भी इस अपकमिंग सीरीज का इंतजार है तो बता दें कि इसकी पहली झलक मिल चुकी है।

सैमसंग जल्द ही मार्केट में पेश कर सकती है नई प्रीमियम स्मार्टफोन सीरीज।(फोटो क्रेडिट-Digit)

Samsung Galaxy S26 5G को लेकर लीक्स आनी शुरू हो गई है। फिलहाल कंपनी की तरफ से इसकी लॉन्चिंग को लेकर अभी कुछ ही नहीं कहा गया है लेकिन लीक्स की मानें तो इस स्मार्टफोन सीरीज को जनवरी महीने में लॉन्च किया जा सकता है। सैमसंग जनवरी में प्रीमियम सीरीज के लिए गैलेक्सी अनपैक्ड इवेंट आयोजित कर सकती है।

Galaxy S26 5G की पहली झलक

हाल ही में Galaxy S26 5G की पहली झलक देखने को मिली। सोशल मीडिया में इस अपकमिंग सीरीज में डमी यूनिट्स का डिजाइन देखने को मिला। Galaxy S26 5G की इस डमी यूनिट्स की फोटो को पॉपुलर टिप्स्टर सॉनी डिकसन ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर शेयर किया। डिकसन की तरफ से शेयर की गई फोटो में तीन स्मार्टफोन देखने को मिल रहे हैं। बताया जा रहा है कि यह मॉडल Samsung Galaxy S26 Pro, Galaxy S26 Edge और Galaxy S26 Ultra हैं।

End Of Feed