टेक एंड गैजेट्स

Samsung Galaxy S26 Ultra के साथ मिलेंगे कई धांसू फीचर्स, कीमत से फीचर्स तक जानें पूरी डिटेल

सैमसंग गैलेक्सी S26 अल्ट्रा पिछले काफी समय से लीक और अफवाहों के कारण सुर्खियों में बना हुआ है। यह डिवाइस इस साल लॉन्च हुए फ्लैगशिप स्मार्टफोन सैमसंग गैलेक्सी S25 अल्ट्रा का उत्तराधिकारी होगा। इस डिवाइस में अपने पिछले मॉडल की तुलना में कुछ बड़े अपग्रेड देखने को मिल सकते हैं।

FollowGoogleNewsIcon

Samsung Galaxy S26 Ultra: सैमसंग का अगला फ्लैगशिप स्मार्टफोन Samsung Galaxy S26 Ultra टेक इंडस्ट्री में सुर्खियों में है। माना जा रहा है कि यह डिवाइस जनवरी 2026 में भारत में लॉन्च होगा और इसकी शुरुआती कीमत करीब ₹1,59,999 हो सकती है। इसमें पावरफुल प्रोसेसर, दमदार कैमरा और अपग्रेडेड बैटरी के साथ कई नए फीचर्स देखने को मिलेंगे।

Samsung Galaxy S25 Ultra

लॉन्च डेट और कीमत

Samsung Galaxy S25 Ultra इसी साल जनवरी 2025 में लॉन्च हुआ था और अब उम्मीद है कि Galaxy S26 Ultra अगले साल यानी जनवरी 2026 में भारतीय बाजार में पेश किया जाएगा। लीक रिपोर्ट्स के अनुसार, इसकी शुरुआती कीमत ₹1,59,999 (16GB RAM + 256GB स्टोरेज) वेरिएंट के लिए हो सकती है।

डिस्प्ले, प्रोसेसर और बैटरी

गैलेक्सी S26 Ultra में 6.9 इंच OLED डिस्प्ले और 120Hz रिफ्रेश रेट दिए जाने की संभावना है। गेमिंग और हीटिंग की समस्या को कंट्रोल करने के लिए इसमें बड़ा वैपर चैंबर कूलिंग सिस्टम भी मिल सकता है। यह स्मार्टफोन Qualcomm Snapdragon 8 Elite 2 प्रोसेसर और 16GB RAM के साथ आएगा। इसके अलावा इसमें 5500mAh बैटरी और 60W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिए जाने की उम्मीद है।

End Of Feed