टेक एंड गैजेट्स

Apple Watch में आने वाले हैं अब तक के सबसे बड़े बदलाव, जानिए 3 बड़ी लीक

एप्पल का आगामी “Awe Dropping” इवेंट सिर्फ iPhone तक सीमित नहीं रहेगा, बल्कि इस बार ध्यान नई Apple Watch सीरीज पर होगा। सैटेलाइट कनेक्टिविटी से लेकर AI-आधारित फिटनेस कोचिंग तक, लीक्स बताते हैं कि यह अपग्रेड स्मार्टवॉच की दुनिया को नया आयाम देने वाला है।
Apple Watch Ultra 3 With Satellite Connectivity

Apple Watch Ultra 3 (Image Credit: MacRumors)

Apple Watch Ultra 3 Series: एप्पल का “Awe Dropping” इवेंट 9 सितंबर को होने वाला है और इस बार फोकस सिर्फ iPhone पर नहीं, बल्कि Apple Watch पर भी होगा। लीक्स के मुताबिक, कंपनी Ultra 3, Series 11 और SE 3 जैसे नए मॉडल लॉन्च कर सकती है। इनमें सैटेलाइट कनेक्टिविटी, AI फिटनेस कोचिंग और किफायती प्राइसिंग जैसी खासियतें शामिल हो सकती हैं, जो स्मार्टवॉच के अनुभव को पूरी तरह बदल देंगी। यहां हम कुछ जरूरी लीक्स बता रहे हैं।

Apple Watch Ultra 3: एडवेंचर लवर्स के लिए खास

Apple Watch Ultra 3 सबसे एडवांस मॉडल माना जा रहा है, जिसे खासकर उन लोगों के लिए डिजाइन किया गया है जो आउटडोर एक्टिविटी और फिटनेस ट्रैकिंग पर जोर देते हैं। इस बार इसमें सैटेलाइट कनेक्टिविटी का फीचर देखने को मिल सकता है, जो इमरजेंसी SOS सिग्नल भेजने में मदद करेगा। इसके अलावा 5G RedCap सपोर्ट, बड़ी 2.12 इंच की OLED डिस्प्ले, एडवांस हेल्थ मॉनिटरिंग और पावरफुल S11 चिप इसके बड़े अपग्रेड हो सकते हैं।

Apple Watch Series 11: रोजमर्रा की जरूरतों के लिए

लीक्स के अनुसार, सीरीज 11 को उन यूजर्स के लिए डिजाइन किया गया है जो डेली लाइफ में एक भरोसेमंद और स्मार्ट वॉच चाहते हैं। इसमें नया S11 चिप और watchOS 26 अपडेट शामिल होगा, जो ऐप्स की परफॉर्मेंस को तेज और बैटरी बैकअप को बेहतर बनाएगा। AI-बेस्ड Workout Buddy और Smart Stack जैसे फीचर्स यूजर्स को फिटनेस और प्रोडक्टिविटी में मदद करेंगे। डिजाइन में बड़े बदलाव नहीं होंगे, लेकिन इसका फोकस स्मूथ और प्रैक्टिकल यूजर एक्सपीरियंस पर रहेगा।

Apple Watch SE 3: बजट में प्रीमियम अनुभव

Apple Watch SE 3 को कंपनी एक किफायती मॉडल के रूप में पेश कर सकती है, जिसकी शुरुआती कीमत लगभग $200 यानी करीब 16,500 रुपये हो सकती है। इसमें S11 चिप और watchOS 26 के ज्यादातर फीचर्स मौजूद रहेंगे, जिससे यूजर्स को स्मूथ परफॉर्मेंस और AI फिटनेस कोचिंग जैसी सुविधाएं मिलेंगी। हालांकि इसमें Ultra 3 जैसे एडवांस सेंसर नहीं होंगे, लेकिन यह एंट्री-लेवल स्मार्टवॉच खरीदारों और स्टूडेंट्स के लिए एक बेहतर विकल्प साबित हो सकती है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। टेक एंड गैजेट्स (Tech-gadgets News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

Vishal Mathel author

विशाल मैथिल टाइम्स नाऊ नवभारत में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर 2023 से जुड़े हुए हैं। पत्रकारिता में 6+ वर्षों के अनुभव के साथ वह टेक्नोलॉजी, सोशल मीडिया, ग...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited