टेक एंड गैजेट्स

Samsung Galaxy Tab S11 और S11 Ultra की भारतीय कीमत की घोषणा, जानें ऑफर्स

Galaxy Tab S11 सीरीज की शुरुआती कीमत Tab S11 Wi-Fi (12GB+128GB) मॉडल के लिए 74,999 रुपये है। वहीं टॉप एंड मॉडल Tab S11 Ultra LTE (12GB+512GB) की कीमत ₹1,35,999 रखी गई है। ग्राहकों को इस पर ₹10,000 तक का कैशबैक और अपग्रेड बोनस भी मिलेगा। छात्रों के लिए कंपनी ने ₹6,000 तक की अतिरिक्त छूट का ऐलान किया है।
Samsung Galaxy Tab S11

Samsung Galaxy Tab S11 Series (Photo-Samsung.com)

Samsung Galaxy Tab S11 and Tab S11 Ultra India Price: सैमसंग ने भारत में अपनी नई Galaxy Tab S11 सीरीज लॉन्च कर दी है। इसमें Galaxy Tab S11 और Galaxy Tab S11 Ultra मॉडल शामिल हैं। इन टैबलेट्स की शुरुआती कीमत ₹74,999 रखी गई है और ये नए 3nm प्रोसेसर, रीडिजाइन S Pen, AI फीचर्स और अपग्रेडेड DeX मोड जैसी खासियतों के साथ आते हैं। आइए जानते हैं कीमत, ऑफर्स और फीचर्स की पूरी डिटेल।

भारत में कीमत और वेरिएंट

Galaxy Tab S11 सीरीज की शुरुआती कीमत Tab S11 Wi-Fi (12GB+128GB) मॉडल के लिए 74,999 रुपये है। वहीं टॉप एंड मॉडल Tab S11 Ultra LTE (12GB+512GB) की कीमत ₹1,35,999 रखी गई है। ग्राहकों को इस पर ₹10,000 तक का कैशबैक और अपग्रेड बोनस भी मिलेगा। छात्रों के लिए कंपनी ने ₹6,000 तक की अतिरिक्त छूट का ऐलान किया है।

कीमत और ऑफर्स

मॉडलमेमोरीस्टोरेजअसली कीमतकैशबैक/अपग्रेड बोनसनेट कीमतछात्र ऑफर
Samsung Galaxy Tab S11 Wi-Fi12GB128GB₹80,999₹6,000/₹5,000₹74,999₹4,000
Samsung Galaxy Tab S11 LTE12GB128GB₹93,999₹6,000/₹5,000₹87,999₹4,000
Samsung Galaxy Tab S11 Wi-Fi12GB256GB₹85,999₹6,000/₹5,000₹79,999₹4,000
Samsung Galaxy Tab S11 LTE12GB256GB₹98,999₹6,000/₹5,000₹92,999₹4,000
Samsung Galaxy Tab S11 Wi-Fi12GB512GB₹96,999₹6,000/₹5,000₹90,999₹4,000
Samsung Galaxy Tab S11 Ultra Wi-Fi12GB256GB₹1,10,999₹10,000/₹9,000₹1,00,999₹6,000
Samsung Galaxy Tab S11 Ultra LTE12GB256GB₹1,24,999₹10,000/₹9,000₹1,14,999₹6,000
Samsung Galaxy Tab S11 Ultra Wi-Fi12GB512GB₹1,21,999₹10,000/₹9,000₹1,11,999₹6,000
Samsung Galaxy Tab S11 Ultra LTE12GB512GB₹1,35,999₹10,000/₹9,000₹1,25,999₹6,000

उपलब्धता और ऑफर्स

Galaxy Tab S11 सीरीज की प्री-ऑर्डर बुकिंग आज से शुरू हो चुकी है। ये टैबलेट्स Samsung.com, एक्सक्लूसिव स्टोर्स, रिटेल आउटलेट्स और ऑनलाइन पोर्टल्स पर उपलब्ध होंगे। प्री-बुक करने वाले ग्राहकों को 45W ट्रैवल एडॉप्टर मुफ्त मिलेगा। कलर ऑप्शन में ग्रे और सिल्वर उपलब्ध होंगे। साथ ही 9 महीने की नो-कॉस्ट EMI और NBFCs के जरिए 24 महीने तक EMI की सुविधा दी जा रही है।

फीचर्स और खासियतें

Galaxy Tab S11 Ultra कंपनी का अब तक का सबसे स्लिम टैबलेट है जिसकी मोटाई सिर्फ 5.1mm है। इसमें Dynamic AMOLED 2X डिस्प्ले, AI-पावर्ड One UI 8, और नए डिजाइन का S Pen दिया गया है, जो ज्यादा बेहतर एर्गोनॉमिक्स प्रदान करता है। इसके अलावा, Samsung DeX में Extended Mode फीचर जोड़ा गया है जिससे ड्यूल-स्क्रीन प्रोडक्टिविटी और आसान हो जाएगी।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। टेक एंड गैजेट्स (Tech-gadgets News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

Vishal Mathel author

विशाल मैथिल टाइम्स नाऊ नवभारत में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर 2023 से जुड़े हुए हैं। पत्रकारिता में 6+ वर्षों के अनुभव के साथ वह टेक्नोलॉजी, सोशल मीडिया, ग...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited