टेक एंड गैजेट्स

TRAI Report: Jio-Airtel की फिर हुई मौज, VI-BSNL को लगा बड़ा झटका

टेलिकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया की तरफ से नई रिपोर्ट जारी कर दी गई है। TRAI की रिपोर्ट के अनुसार जुलाई महीने में भी जियो ने सबसे ज्यादा ग्राहक अपने साथ जोड़े हैं।

FollowGoogleNewsIcon

भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण यानी TRAI की तरफ से मंथली सब्सक्राइबर डाटा रिपोर्ट जारी कर दी गई है। TRAI की नई रिपोर्ट में मोबाइल नंबर पोर्टेबिलिटी के आंकड़ों में इस बार बड़ा बदलाव देखने को मिला। जुलाई के महीने में MNP कराने वाले यूजर्स की संख्या काफी तेजी से बढ़ी। हर बार की तरह इस महीने भी सब्स्क्राइबर्स जोड़ने के मामले में रिलायंस जियो और एयरटेल आगे रहे। वहीं दूसरी तरफ वोडाफोन आइडिया को एक बार फिर से भारी नुकसान हुआ है।

ट्राई की रिपोर्ट के अनुसार जुलाई में एमएनपी कराने वाले यूजर्स की संख्या तेजी से बढ़ी है।

TRAI की लेटेस्ट रिपोर्ट के मुताबिक जुलाई 2025 तक देश में वायरलेस सब्सक्राइबर्स की संख्या 1171.91 मिलियन पहुंच गई है। वहीं अगर वायरलेस और वायरलाइन दोनों के मिलाकर टेलीकॉम यूजर्स की बात करें तो यह संख्या अब बढ़कर 1220.02 मिलियन तक पहुंच गई है। ट्राई के मुताबिक इस दौरान कुल 1.66 मिलियन नए कनेक्शन जुड़े हैं।

TRAI की नई रिपोर्ट के मुताबिक भारत में इस समय 5G FWA ग्राहकों की संख्या लगभग 84 लाख पहुंच गई है। इससे एक महीने पहले यानी जून में यह संख्या करीब 78 लाख थी। शहरी क्षेत्रों में 5G FWA यूजर्स की संख्या 5.02 मिलियन बढ़ी जबकि वहीं ग्रामीण क्षेत्र में यूजर्स की बढ़ोतरी 3.38 मिलियन रही। देश की नंबर एक टेलीकॉम कंपनी जियो के पास इस समय सबसे ज्यादा 6.4 मिलियन यूजर्स हैं। वहीं एयरटेल के पास 5G FWA यूजर्स की संख्या 1.9 मिलियन है।

End Of Feed