टेक एंड गैजेट्स

BSNL ने करा दी मौज, 5 रुपये डेली खर्च में मिलेंगे 25 OTT ऐप्स और 450 से ज्यादा लाइव टीवी चैनल्स

अगर आप ओटीटी ऐप्स पर एक्स्ट्रा पैसे नहीं खर्च करना चाहते हैं तो आपके लिए काम की खबर है। सरकारी टेलीकॉम कंपनी BSNL ने एक ऐसा प्लान पेश किया है जिसमें 25 से ज्यादा ओटीटी ऐप्स का फ्री सब्सक्रिप्शन मिलता है।
Airtel New

सरकारी कंपनी ने करोड़ों मोबाइल यूजर्स को दी बड़ी राहत। (File Photo)

सरकारी टेलीकॉम कंपनी बीएसएनएल अपने करोड़ों यूजर्स को एक के बाद एक बड़ा सरप्राइज देती जा रही है। कंपनी अपनी तरफ ग्राहकों को लाने के लिए नए नए रिचार्ज प्लान्स पेश कर रही है और साथ ही नेटवर्क को भी अपग्रेड कर रही है। इस बीच BSNL ने उन ग्राहकों को बड़ी राहत दे दी है जो ओटीटी स्ट्रीमिंग के लिए पैसे खर्च कर रहे थे। दरअसल सरकारी कंपनी ने अपनी BiTV सर्विस का एक नया प्लान पेश किया है जिसमें 25 ओटीटी ऐप्स और 450 से ज्यादा लाइव टीवी चैनल्स ऑफर कर रही है।

आपको बता दें कि बीएसएनएल अपने सभी मोबाइल यूजर्स को BiTV की सर्विस ऑफर करती है। अगर आप इसका प्रीमियम प्लान लेते हैं तो आपको कई सारे ऑफर्स देखने को मिलते हैं। BiTV का नया प्लान प्रीमियम प्लान्स का ही हिस्सा है। अगर आप नया फ्लान खरीदते हैं तो इसमें आपको SonyLIV, Zee5, OTT Play जैसे करीब 25 ओटीटी ऐप्स का फ्री सब्स्क्रिप्शन मिल जाएगा। इस ऑफर ने DTH रिचार्ज की टेंशन खत्म कर दी है।

सरकारी कंपनी ने करा दी मौज

आपको बता दें कि बीएसएनएल की तरफ से इस प्लान की जानकारी अपने ऑफिशियल X हैंडल के जरिए दी है। BiTV के नए प्रीमियम प्लान के लिए ग्राहकों को हर महीने सिर्फ 151 रुपये ही खर्च करने होंगे। आप सिर्फ 5 रुपये डेली के खर्च पर 450 से ज्यादा लाइव टीवी चैनल्स और 25 प्रीमियम ओटीटी ऐप्स का फ्री सब्सक्रिप्शन मिलता है।

सरकारी कंपनी की तरफ से किए गए पोस्ट के मुताबिक नए प्लान में ग्राहकों को SheemaroMe, Fancode, SunNXT, SonyLIV और ETV Win समेत कई सारे पॉपुलर ओटीटी ऐप्स का फ्री सब्सक्रिप्शन मिलने वाला है। ग्राहकों को लाइव टीवी चैनल्स में अलग-अलग जीनर के डिजिटल टीवी का एक्सेस भी दिया गया है। BSNL ने अपने इस नए प्लान को ऑल इन वन एंटरटेनमेंट नाम दिया है।

जल्द लॉन्च हो सकता है नया प्लान

सरकारी टेलीकॉम एजेंसी ने पिछले कुछ समय में कई सारे प्लान्स लॉन्च किए हैं। लीक्स की मानें तो बीएसएनएल बहुत जल्द अपने ग्राहकों के लिए एक नया प्लान पेश कर सकती है। यह भी एक एंटरटेनमेंट प्लान ही होगा। बताया जा रहा है कि अपकमिंग प्लान की कीमत सिर्फ 28 रुपये होगी और इसमें 30 दिन की लंबी वैलिडिटी मिल सकती है। इस प्लान में ग्राहकों को 7 OTT ऐप्स का फ्री सब्सक्रिप्शन मिलेगा। इसके साथ ही 9 कॉम्प्लिमेंटरी ऐप्स का भी एक्सेस मिलेगा।

यह भी पढ़ें-

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। टेक एंड गैजेट्स (Tech-gadgets News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

    गौरव तिवारी author

    गौरव तिवारी उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले के रहने वाले हैं। गौरव टाइम्स नाउ नवभारत में सीनियर कॉपी एडीटर हैं। गौरव पिछले 9 सालों से मीडिया के क्षेत्र म...और देखें

    End of Article

    © 2025 Bennett, Coleman & Company Limited