टेक एंड गैजेट्स

UPI सर्विस ठप: Paytm, PhonePe और Google Pay बंद! ऑनलाइन पेमेंट और बिल भरने में आ रही परेशानी

UPI Down: यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस (UPI) में शनिवार, 12 अप्रैल को बड़ी गड़बड़ी देखने को मिली, जिससे कारण पूरे भारत में कई उपयोगकर्ताओं के लिए डिजिटल भुगतान ठप हो गया। डाउन डिटेक्टर की रिपोर्ट के अनुसार, दोपहर तक इन UPI ​​समस्याओं के बारे में लगभग 2000 से ज्यादा शिकायतें थीं। उनमें से, Google Pay उपयोगकर्ताओं ने 462 समस्याओं की सूचना दी, जबकि Paytm उपयोगकर्ताओं ने 57 समस्याओं की रिपोर्ट की।

FollowGoogleNewsIcon

UPI Down: यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस (UPI) में शनिवार, 12 अप्रैल को बड़ी गड़बड़ी देखने को मिली, जिससे कारण पूरे भारत में कई उपयोगकर्ताओं के लिए डिजिटल भुगतान ठप हो गया। कई उपयोगकर्ताओं ने सोशल मीडिया और आउटेज-ट्रैकिंग प्लेटफार्म पर पेटीएम, फोनपे और गूगल पे जैसे लोकप्रिय पेमेंट ऐप के काम नहीं करने की रिपोर्ट की।

UPI services down in India (Representative Image)


देशभर में ठप पड़ा UPI

शनिवार की सुबह पूरे भारत में UPI सर्विस में बड़ी तकनीकी समस्या के कारण व्यवधान उत्पन्न हुआ, जिससे उपयोगकर्ता डिजिटल लेन-देन नहीं कर पाए। सर्विस ठप के कारण UPI ऐप को भी समस्या का सामना करना पड़ा, जिससे लोगों को ऑनलाइन पेमेंट करने और बिल का भुगतान करने में परेशानी का सामना करना पड़ा। बता दें कि इससे 26 मार्च की सेवाएं ठप हुई थीं। इस दौरान विभिन्न UPI ऐप के उपयोगकर्ता लगभग 2 से 3 घंटे तक सेवा का उपयोग करने में असमर्थ थे।

डाउन डिटेक्टर की रिपोर्ट के अनुसार, दोपहर तक इन UPI समस्याओं के बारे में लगभग 2000 से ज्यादा शिकायतें थीं। उनमें से, Google Pay उपयोगकर्ताओं ने 462 समस्याओं की सूचना दी, जबकि Paytm उपयोगकर्ताओं ने 57 समस्याओं की रिपोर्ट की।

End Of Feed