टेक एंड गैजेट्स

iPhone 17 सीरीज में इन 5 चीजों की जमकर खलेगी कमी, क्या आपको इससे पड़ेगा असर?

Apple ने दुनियाभर के अधिकांश देशों में अपनी लेटेस्ट iPhone 17 Series को लॉन्च कर दिया है। नई आईफोन सीरीज में कंपनी ने 4 स्मार्टफोन्स को लॉन्च किया है। अगर आप नया आईफोन खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो बता दें कि नई सीरीज में आपको 5 चीजों की कमी खल सकती है।

FollowGoogleNewsIcon

Apple ने मंगलवार को अपने करोड़ों फैंस के लिए नई आईफोन सीरीज iPhone 17 को लॉन्च कर दिया है। इस लेटेस्ट आईफोन सीरीज में फैंस को चार धमाकेदार समार्टफोन्स मिलने वाले हैं। लिस्ट में iPhone 17, iPhone Air, iPhone 17 Pro और iPhone 17 Pro Max शामिल हैं। नई सीरीज के स्मार्टफोन्स में कंपनी ने फैंस को एक से बढ़कर एक फीचर्स दिए हैं। नई आईफोन सीरीज के साथ ही कंपनी ने iOS 26, एप्पल एयरपॉड्स प्रो और एप्पल वॉच की नई सीरीज को भी लॉन्च कर दिया है।

एप्पल ने नई आईफोन सीरीज में एक से बढ़कर एक नए फीचर्स उपलब्ध कराए हैं। (फोटो क्रेडिट- Apple)

अगर आप नई आईफोन सीरीज में से कोई स्मार्टफोन खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो आपके लिए काम की खबर है। दरअसल एप्पल ने अपने करोड़ों फैंस के लिए iPhone 17 Series में कई सारे तगड़े फीचर्स दिए हैं लेकिन वहीं कई जरूरी चीजों को नई सीरीज से हटा भी दिया गया है। अगर आप पिछले कई सालों आईफोन को इस्तेमाल कर रहे हैं तो हो सकता है कि इन चीजों को नई सीरीज में मिस करें। आइए आपको ऐसी 5 चीजों के बारे में बताते हैं जो आपको नहीं मिलने वाली है।

हट गया प्लस मॉडल

आपको बता दें कि अभी तक आईफोन की जितनी भी सीरीज लॉन्च हुई हैं अब तक बेस मॉडल, प्रो मॉडल और प्रो मैक्स मॉडल के साथ साथ सीरीज में प्लस वेरिएंट भी मिलता था। प्लस वेरिएंट को कंपनी फैंस को बड़ी डिस्प्ले वाला मिड रेंज आईफोन उपलब्ध कराती थी। लेकिन अब आपको नई सीरीज में प्लस मॉडल नहीं मिलेगा। कंपनी प्लस मॉडल को रिमूव कर दिया है। Apple ने iPhone 17 सीरीज में प्लस वेरिएंट की जगह iPhone Air को लॉन्च किया है।

End Of Feed