टेक एंड गैजेट्स

YouTube ने लॉन्च किया नया धमाकेदार फीचर, कंटेंट क्रिएटर्स को मिल गया कमाई का नया साधन

YouTube आज के समय में वीडियो स्ट्रीमिंग का सबसे बड़ा प्लेटफॉर्म है। अब यह सिर्फ एंटरटेनमेंट के लिए ही नहीं बल्कि करोड़ों लोगों के लिए कमाई का भी एक प्रमुख जरिया बन चुका है। यूट्यूब ने अब क्रिएटर्स की कमाई के लिए इसमें एक और नया फीचर दे दिया है।

FollowGoogleNewsIcon

YouTube दुनियाभर में वीडियो स्ट्रीमिंग का सबसे बड़ा प्लेटफॉर्म है। आज के समय में यह सिर्फ वीडियो स्ट्रीमिंग ही नहीं बल्कि कंटेंट क्रिएटर्स के लिए कमाई का भी प्रमुख जरिया बन चुका है। अपने करोड़ों यूजर्स की सहूलियत और सुविधा के लिए यूट्यूब समय-समय पर नए-नए फीचर्स लाता रहता है। Youtube ने हाल ही में एक ऐसा फीचर लॉन्च किया है जिसने कंटेंट क्रिटर्स की मौज करा दी है। यह नया फीचर कंटेंट क्रिएटर्स को एक्स्ट्रा कमाई का मौका देने वाला है। आइए आपको इसके बारे में डिटेल जानकारी देने वाले हैं।

यूट्यूब के नए फीचर ने करोड़ों कंटेंट क्रिएटर्स की कराई मौज। (फोटो क्रेडिट-iStock)

YouTube ने करा दी मौज

YouTube ने अपने प्लेटफॉर्म में Gift Goals नाम का एक नया फीचर लॉन्च किया है। यूट्यूब का यह नया फीचर काफी हद तक शॉर्ट वीडियो मेकिंग ऐप टिक टॉक के गिफ्टिंग फीचर जैसा ही है। इस नए गिफ्ट गोल्स फीचर के जरिए कंटेंट क्रिएटर्स अपने फैंस से गिफ्ट लेकर पहले से अधिक कमाई कर पाएंगे।

लंबे इंतजार के बाद लॉन्च हुआ फीचर

आपको बता दें कि यूट्यूब की तरफ से सबसे पहली बार पिछले साल नवंबर के महीन में गिफ्टिंग के जरिए कमाई करने वाले फीचर का ऐलान किया था। लंबे समय के इंतजार के बाद आखिरकार इस फीचर को लॉन्च कर दिया गया है। कंपनी इसे धीरे धीरे क्रिएटर्स तक पहुंचा रही है। इस फीचर का इस्तेमाल करके दर्शक लाइव स्ट्रीम के दौरान गिफ्ट भेज सकते हैं जो कि Rubies में कनवर्ट होते हैं।

End Of Feed