यात्रा

दिल्ली में मिलेगा मनाली का मजा, यहां देखें राजधानी की बेस्ट झीलें, हजारों रुपए की होगी बचत

Best Lakes in Delhi : बारिश का मौसम पहाड़ों पर जाने के लिए ज्यादा सेफ नहीं है। इसलिए आज हम आपको दिल्ली में ही मनाली वाली फील दिलाने वाले हैं। जी हां आज हम आपको दिल्ली की बेस्ट झीलों के बारे में बताने जा रहे हैं, जहां पहुंचकर आपको एकदम मनाली वाली फील आएगी।

FollowGoogleNewsIcon

दिल्ली वाले लोग छुट्टियों में अक्सर पहाड़ों और झीलों की ओर रुख करते हैं। लेकिन हर बार मनाली, नैनीताल या कश्मीर जाना संभव नहीं होता। लंबी यात्रा, ज्यादा खर्च और समय की कमी अक्सर प्लान बिगाड़ देती है। वहीं आजकल बारिश के कारण भी पहाड़ों पर जना सेफ नहीं है। यदि आप दिल्ली या आसपास रहते हैं और झीलों का नजारे लेना चाहते हैं, तो आपको दिल्ली में ही कुछ खूबसूरत झीलें देखने को मिल सकती हैं। यहां घूमकर न सिर्फ आपके हजारों रुपए बचा सकते हैं, बल्कि आपको नजारे भी शानदार मिलते हैं।

best lakes in delhi

संजय लेक (Sanjay Lake)

दिल्ली के पूर्वी भाग में बनी संजय लेक एक आर्टिफिशियल झील है। चारों तरफ हरे-भरे पेड़ों से घिरी ये झील काफी शांत वातावरण के साथ दिल्ली का शानदार टूरिस्ट स्पॉट है। यहां आपको बच्चों के लिए पार्क और ओपन एरिया मिल जाता है। यह फैमिली पिकनिक के लिए परफेक्ट स्पॉट है।

End Of Feed