यात्रा

IRCTC Andaman Package: दोस्तों के साथ बनाएं अंडमान घूमने का प्लान, आईआरसीटीसी के पैकेज में घूमें ये 3 जगह

Andaman IRCTC Package: घूमने के लिए अंडमान देश में बेस्ट ऑप्शंस में से एक है। आईआरसीटीसी ने सितंबर महीने में अंडमान को लेकर एक खास पैकेज निकाला है, जिसे बुक कर आप अंडमान की तीन शानदार जगह घूम पाएंगे। अंडमान पैकेज को अकेले बुक करने पर आपको 63,260 रुपए खर्च करने होंगे।

FollowGoogleNewsIcon

IRCTC Andaman Package: हमारे देश में घूमने वाली जगहों की कोई कमी नहीं है। आपको हर राज्य में घूमने के लिए सुंदर-सुंदर ऑप्शंस मिलेंगे। अंडमान देश की फेसम जगहों में से एक है, लेकिन ये थोड़ी महंगी जगह है। यहां आने के बाद आपको लगेगा कि आप कहीं दूसरे देश में तो नहीं है। खासतौर से कपल्स यहां घूमने या फिर हनीमून के लिअ आते हैं। अंडमान में आपको घूमने के कभी कई ऑप्शंस मिलेंगे। हैवलॉक, नील, पोर्ट ब्लेयर अंडमान की फेमस जगहों में से एक है। आईआरसीटीसी के पैकेज को बुक कर आप आसानी से यहां घूमने के लिए आ सकते हैं।

IRCTC Andaman Package: दोस्तों के साथ बनाएं अंडमान घूमने का प्लान।

End Of Feed