यात्रा

Delhi To Amritsar Package: खुशखबरी! दिल्लीवाले अब सस्ते में घूम सकेंगे अमृतसर, 2 दिन में देखें वाघा बॉर्डर, गोल्डन टेम्पल और जालिया वाला बाग

Delhi To Amritsar Package: अगर आप दिल्ली में रहते हैं और घूमने के शौकीन हैं तो आईआरसीटीसी के पास आपके लिए एक धमाकेदार ऑफर है। आईआरसीटीसी ने हाल ही में एख ऐसा पैकेज निकाला है, जिससे आप दो दिनों में वाघा बॉर्डर, गोल्डन टेम्पल और जालिया वाला बाग भी देख लेंगे।

FollowGoogleNewsIcon

Delhi To Amritsar Package: आईआरसीटीसी आए दिन कोई न कोई शानदार टूर पैकेज लाता रहता है। इस बार दिल्ली से अमृरसर घूमने के लिए एक शानदार पैकेज आया हुआ है। इस पैकेज को आप अपनी फैमिली और फ्रेंड्स के साथ एंजॉय कर सकते हैं। इस पैकेज में आप 2 दिन में ही अमृतसर के घूम सकते हैं। यहां से आप इस पैकेज की सारी जानकारी ले सकते हैं।

दिल्ली से अमृतसर टूर पैकेज (pic credit: canva)

क्या है पैकेज का नाम?

आईआरसीटीसी के इस शानदार टूर पैकेज का नाम NEW DELHI-AMRITSAR (NDR045) है। ये ट्रेन टूर पैकेज 2 दिन और 1 रात का है और हर शुक्रवार और शनिवार को इसके लिए ट्रेन निकलती है।

कहां-कहां घूमेंगे आप?

सबसे पहले दिन तो आपको नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से ट्रेन नंबर 12029 (स्वर्ण सताब्दी एक्सप्रेस) पकड़नी है। इसके बाद अमृतसर पहुंचते ही आपको होटल लेकर जाया जाएगा। इसके बाद आपको वाघा बॉर्डर जाना है (हालांकि, इसकी टिकट के पैसे आप ही देंगे)। फघिर आपको शाम में होटल वापस आना है।

End Of Feed