यात्रा

RAMESHWARAM PACKAGE: सिर्फ 2000 रुपये में मां को कराएं ज्योतिर्लिंग के दर्शन, आईआरसीटीसी के पास है रामेश्वरम मंदिर पैकेज, जानें किराये से लेकर सबकुछ

Irctc Rameshwaram Package: आईआरसीटीसी के पास एक से बढ़कर एक टूर पैकेज मौजूद हैं। हाल ही में आईआरसीटीसी, रामेश्वरम मंदिर के दर्शन के लिए एक पैकेज लेकर आया है, जिसमें आपको महज 2000 रुपये में ही रामेश्वरम ज्योतिर्लिंग के दर्शन करने का मौका मिलेगा। इस पैकेज को आप अपने पेरेंट्स के लिए बुक कर सकते हैं।

FollowGoogleNewsIcon

Irctc Rameshwaram Package: रामेश्वरम हिंदुओं का एक पवित्र तीर्थ है। यह तमिलनाडु के रामनाथपुरम जिले में स्थित है। यह तीर्थ हिन्दुओं के चार धामों में से एक है। इसके अलावा यहां स्थापित शिवलिंग बारह द्वादश ज्योतिर्लिंगों में से एक माना जाता है। अगर आप अपनी मम्मी-पापा को रामेश्वरम ज्योतिर्लिंग के दर्शन करवाना चाहते हैं तो आईआरसीटीसी के पास आपके लिए एक कमाल का पैकेज मौजूद है। यहां से आप इस पैकेज की पूरी जानकारी ले सकते हैं।

रामेश्वरम मंदिर टूर पैकेैज (pic credit: canva)

क्या है पैकेज का नाम?

आईआरसीटीसी के इस टूर पैकेज का नाम RAMESHWARAM ONE DAY TRIP (SMH109) है। इस पैकेज को आप किसी भी दिन बुक कर सकते हैं, क्योंकि हफ्ते के 7 दिन इसकी बुकिंग हो रही है।

क्या है पूरे दिन का प्लान?

सबसे पहले सुबह 6 बजे मदुरई से यात्रा की शुरुआत होगी। फिर आप 9 बजकर 30 मिनट पर रामेश्वरम पहुंचंगे। फिर सड़क के रास्ते से नजारे दिखाते हुए पांबन ब्रिज (इंदिरा गांधी रोड ब्रिज) की सैर कराई जाएगी। फिर आप अग्नि तिर्थम (सी बाथ) जाएंगे और फिर रामेश्वरम मंदिर (ज्योर्तिंलिंग) के दर्शन करेंगे। फिर लंच के बाद पंच मुखी हनुमान मंदिर और रामर प्रधाम के दर्शन करने का मौका मिलेगा। इसके बाद एपीजे अब्दुल कलाम मेमोरियल घूमने के बाद आप मदुरई वापस जाएंगे।

End Of Feed