IRCTC Tour Package: बैंकॉक की रौनक पटाया की मस्ती, IRCTC के साथ थाईलैंड यात्रा

Thailand trip cost (photo credit canva)
IRCTC Tour Package: कम बजट में आपके विदेश घूमने का सपना पूरा होने वाला है क्योंकि आईआरसीटीसी ने EXOTIC THAILAND EX JAIPUR नाम से बेहद ही शानदार और आकर्षक इंटरनेशनल टूर पैकेज लॉन्च कर दिया है। इस पैकेज के तहत आपको थाईलैंड घूमने का मौका मिल रहा है। थाईलैंड प्रकृति और आधुनिकता के मिश्रण से भरपूर एक आकर्षक गंतव्य है। पटाया और बैंकॉक की शानदार यात्रा आपको इस पैकेज के तहत करवाई जाएगी। यह पैकेज पर्यटकों को सफारी वर्ल्ड, मरीन पार्क, चाओफ्राया नदी क्रूज राइड, बैंकॉक पटाया के मंदिर और शहर घूमना (संगमरमर मंदिर + स्वर्ण बुद्ध), कोरल द्वीप की यात्रा, अल्काजार शो देखने का अवसर प्रदान कर रहा है।
6 दिन और 5 रात का ये टूर पैकेज रहने वाला है। 12 सितंबर 2025 को जयपुर अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर 1930 बजे रिपोर्ट करें। आईआरसीटीसी प्रतिनिधि द्वारा ब्रीफिंग के बाद एयरलाइन काउंटर पर चेक-इन की औपचारिकताओं के लिए आगे बढ़ें। 2310 बजे जयपुर से बैंकॉक के लिए फ्लाइट नंबर FD131 में सवार होना है।
3 स्टार होटल में आपके रुकने की व्यवस्था कर दी गई है। ब्रेकफास्ट, लंच और डिनर का खर्चा पैकेज में ही शामिल है आपको अलग से खर्चा करने की जरूरत नहीं है। खर्चे की बात करें तो सिंगल शेयरिंग में ये ट्रिप आपको 66115 रुपए में पड़ेगी। डबल और ट्रिपल शेयरिंग में किराया 58335 रुपए तय किया गया है। बच्चों के लिए किराया 55625 तय किया गया है।
इस पैकेज का कोड NJO05 है। आईआरसीटीसी की वेबसाइट या फिर मोबाइल एप्प के माध्यम से आप पैकेज की बुकिंग कर सकते हैं। ज्यादा जानकारी के लिए आप इन नंबरों पर 8595930998, 8595930997, 9001094705 संपर्क कर सकते हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। यात्रा (Travel News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
प्रभात शर्मा टाइम्स नाऊ हिंदी डिजिटल में फीचर डेस्क से जुड़े हुए हैं। मूल रूप से ये उत्तर प्रदेश के लखनऊ शहर से ताल्लुक रखते हैं। प्रभात को ट्रैवल, ला...और देखें

बंजी जंपिंग और स्काई डाइविंग में क्या अंतर होता है?

यूनेस्को की विश्व धरोहर सूची में शामिल हुआ 'मराठा मिलिट्री लैंडस्केप', दुनिया में होगी एक अलग पहचान

सिर्फ गाड़ी और बाइक ही नहीं GST कम होने से घूमना फिरना भी हुआ सस्ता, होगी हजारों की बचत

क्या है इको-टूरिज्म? खुद को ले जाएं नेचर के बेहद करीब देखने को मिलेगा प्रकृति का गजब नजारा

भारतीय पर्यटकों का दिल जीत रहा है वियतनाम, जानें बढ़ती लोकप्रियता के 4 बड़े कारण
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited