यात्रा

बिहार के 4 अनजाने लेकिन खास स्थान, शायद ही किसी ने हो देखा

Hidden Gems In Bihar: भीड़ से दूर, शांति, प्रकृति और इतिहास की तलाश में अगर आप यात्रा करना चाहते हैं तो बिहार की यात्रा आपके ट्रैवल बकेट लिस्ट में शामिल हो सकती है। आज हम आपको बताएंगे बिहार में मौजूद कम चर्चित लेकिन बेहद खूबसूरत जगहों के बारे में जहां लाइफ में कम से कम एक बार आपको जरूर जाना चाहिए।

FollowGoogleNewsIcon

Underrated Places In Bihar: बिहार में स्थित बोधगया, नालंदा, या पटना जैसे प्रसिद्ध स्थानों के बारे में तो ज्यादातर पर्यटक जानते हैं लेकिन, बिहार में कई ऐसी जगहें हैं जो कम चर्चित हैं। आज हम आपको बिहार में मौजूद 4 ऑफबीट ट्रैवल डेस्टिनेशन के बारे में बताएंगे जो प्राकृतिक सुंदरता और विरासत से भरपूर हैं।

Hidden Gems In Bihar (photo credit canva)

ककोलत झरना: अब भी कई पर्यटकों को इस जगह का पता नहीं है। नवादा जिला, बिहार-झारखंड बॉर्डर के पास स्थित ककोलत झरना घने जंगलों और पहाड़ियों के बीच स्थित एक सुंदर जलप्रपात है जो एक लोकप्रिय पिकनिक स्पॉट भी है। परिवार के साथ एक्सप्लोर करने के लिए ये एक शानदार ट्रैवल डेस्टिनेशन है। 150 फीट की ऊंचाई से गिरता जल, नजारा आपको मंत्रमुग्ध कर देगा।

रोहतासगढ़ किला: भारत के सबसे विशाल किलों में से एक रोहतासगढ़ किला 7वीं शताब्दी में बना अद्भुत किला है। पहाड़ों पर बसा यह किला रहस्यमयी गलियारों और घने जंगलों से भरा हुआ है जहां पहुंचने के लिए तकरीबन 1500 सीढ़ियां चढ़कर जाना होता है। एडवेंचर और इतिहास प्रेमियों के लिए ये जगह जन्नत से कम नहीं है।

End Of Feed