यात्रा

सतपुड़ा की रानी के नाम से मशहूर है MP का ये हिल स्टेशन, प्रकृति के करीब बिताएं सुकून के पल

Madhya Pradesh Hill Station: प्रकृति प्रेमियों, साहसिक यात्रियों और शांति चाहने वालों के लिए मध्य प्रदेश में एक ऐसा हिल स्टेशन छिपा है जिसके बारे में शायद ही आपको पता हो। हरियाली, झरनों, गुफाओं और पहाड़ियों से घिरे सतपुड़ा की रानी के नाम से मशहूर अनोखे हिल स्टेशन पंचमढ़ी की यात्रा का आप प्लान कर सकते हैं।
Pachmarhi hill station (photo credit canva)

Pachmarhi hill station (photo credit canva)

Offbeat Destinations In Madhya Pradesh: प्राकृतिक सुंदरता, धार्मिक आस्था, और शांति तीनों का अद्भुत संगम अगर आप देखना चाहते हैं तो मध्य प्रदेश का रुख कर सकते हैं। वैसे तो मध्य प्रदेश हिल स्टेशंस के लिए इतना फेमस नहीं है लेकिन फिर भी सतपुड़ा की रानी के नाम से मशहूर यहां पर मध्यप्रदेश का एकमात्र और सबसे लोकप्रिय हिल स्टेशन पंचमढ़ी है जो हर ट्रैवलर की बकेट लिस्ट में शामिल होना ही चाहिए।

Within 100 Kms: ऋषिकेश के पास बसा है स्वर्ग जैसा हिल स्टेशन, भट की दाल और पहाड़ी व्यंजन के लिए है फेमस

पंचमढ़ी में देखने लायक प्रमुख स्थल: बी फॉल, अप्सरा विहार, धूपगढ़, जटाशंकर गुफा, राजेन्द्रगिरी, महादेव गुफा, बड़ा महादेव और छोटा महादेव यहां देखने लायक कुछ प्रमुख स्थल हैं जिनकी यात्रा आप ट्रैवल बकेट लिस्ट में शामिल कर सकते हैं।

करने योग्य गतिविधियां: घूमने-फिरने के दौरान कई एक्टिविटी हैं जिनका आप हिस्सा बन सकते हैं जैसे- ट्रैकिंग और नेचर वॉक, बर्ड वॉचिंग, झरनों में स्नान, जंगल सफारी (सतपुड़ा टाइगर रिज़र्व) साथ ही फोटोग्राफी और सूर्यास्त देखने के लिए भी ये जगह परफेक्ट है।

ठहरने की सुविधा और यात्रा का बेस्ट टाइम: बजट के अनुसार एमपी टूरिज्म के गेस्ट हाउस, निजी होटल और होमस्टे की अच्छी सुविधा आपको यहां मिल जाएगी। मानसून में झरनों की खूबसूरती चरम पर होती है ऐसे में यहां घूमने का सबसे बेस्ट टाइम जुलाई से सितंबर का होता है।

कैसे पहुंचें: पिपरिया (पंचमढ़ी से 52 किमी) इसके निकटतम रेलवे स्टेशन है। भोपाल (195 किमी) इसके निकटतम एयरपोर्ट है। अगर आप सड़क मार्ग से यात्रा कर रहे हैं तो जान लें कि भोपाल, इटारसी, पिपरिया से टैक्सी या बस द्वारा यहां आसानी से पहुंचा जा सकता है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। यात्रा (Travel News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

प्रभात शर्मा author

प्रभात शर्मा टाइम्स नाऊ हिंदी डिजिटल में फीचर डेस्क से जुड़े हुए हैं। मूल रूप से ये उत्तर प्रदेश के लखनऊ शहर से ताल्लुक रखते हैं। प्रभात को ट्रैवल, ला...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited