यात्रा

Kanyakumari Travel Guide: कन्याकुमारी घूमने का बना रहे हैं प्लान? ये रही ट्रैवल गाइड

Travel Guide Kanyakumari: यूनीक अनुभव के लिए भारत के सबसे दक्षिणी छोर पर स्थित कन्याकुमारी घूमने का आप प्लान कर सकते हैं। ये वो ही स्थान है जहां हिन्द महासागर, अरब सागर, और बंगाल की खाड़ी का अद्भुत संगम होता है। अगर आप भी कन्याकुमारी घूमने का प्लान कर रहे हैं तो ये आर्टिकल आपके बेहद काम सकता है। यहां कन्याकुमारी का एक पूरा यात्रा गाइड प्रमुख आकर्षण से लेकर स्टे ऑपशन के बारे में जानकारी दी गई है।

FollowGoogleNewsIcon

Kanyakumari Travel Guide in Hindi: भारत का अंतिम छोर कन्याकुमारी पर्यटकों के बीच काफी ज्यादा पॉपुलर है। सूर्योदय और सूर्यास्त एक साथ देखने का अनूठा अनुभव हो या फिर तीन समुद्रों का मिलन स्थल कन्याकुमारी की यात्रा पर्यटकों के लिए किसी जन्नत के एहसास से कम नहीं है। ना केवल भारत के कोने-कोने से बल्कि विदेश से भी पर्यटक यहां घूमने के लिए आते हैं। कन्याकुमारी, जिसे पहले केप कोमोरिन के नाम से जाना जाता था आपकी ट्रैवल बकेट में शामिल हो सकती है। कन्याकुमारी की यात्रा आपको कभी ना भूल पाने के एहसास के साथ ही पूरी तरह से मंत्रमुग्ध कर देगी। कैसे पहुंचें, घूमने की जगहें, खाने-पीने के विकल्प कन्याकुमारी का एक पूरा यात्रा गाइड आपको यहां बताया गया है।

Kanyakumari Travel Guide (photo: canva)

कन्याकुमारी की खास बातें: फोटोग्राफी और शांत वातावरण के लिए यह एक परफेक्ट लोकेशन है। इसके अलावा पर्यटक यहां तीन समुद्रों का मिलन स्थल, विवेकानंद रॉक मेमोरियल, सुंदर सूर्योदय और सूर्यास्त के अलावा देवी कन्याकुमारी मंदिर के दर्शन कर सकते हैं।

प्रमुख दर्शनीय स्थल: गांधी मंडपम, सनसेट प्वाइंट और सनराइज प्वाइंट, विवेकानंद रॉक मेमोरियल, थिरुवल्लुवर स्टैचू, कन्याकुमारी मंदिर यहां के प्रमुख दर्शनीय स्थल हैं।

End Of Feed