यात्रा

सतपुड़ा की रानी के नाम से मशहूर है MP का ये हिल स्टेशन, प्रकृति के करीब बिताएं सुकून के पल

Madhya Pradesh Hill Station: प्रकृति प्रेमियों, साहसिक यात्रियों और शांति चाहने वालों के लिए मध्य प्रदेश में एक ऐसा हिल स्टेशन छिपा है जिसके बारे में शायद ही आपको पता हो। हरियाली, झरनों, गुफाओं और पहाड़ियों से घिरे सतपुड़ा की रानी के नाम से मशहूर अनोखे हिल स्टेशन पंचमढ़ी की यात्रा का आप प्लान कर सकते हैं।

FollowGoogleNewsIcon

Offbeat Destinations In Madhya Pradesh: प्राकृतिक सुंदरता, धार्मिक आस्था, और शांति तीनों का अद्भुत संगम अगर आप देखना चाहते हैं तो मध्य प्रदेश का रुख कर सकते हैं। वैसे तो मध्य प्रदेश हिल स्टेशंस के लिए इतना फेमस नहीं है लेकिन फिर भी सतपुड़ा की रानी के नाम से मशहूर यहां पर मध्यप्रदेश का एकमात्र और सबसे लोकप्रिय हिल स्टेशन पंचमढ़ी है जो हर ट्रैवलर की बकेट लिस्ट में शामिल होना ही चाहिए।

Pachmarhi hill station (photo credit canva)

पंचमढ़ी में देखने लायक प्रमुख स्थल: बी फॉल, अप्सरा विहार, धूपगढ़, जटाशंकर गुफा, राजेन्द्रगिरी, महादेव गुफा, बड़ा महादेव और छोटा महादेव यहां देखने लायक कुछ प्रमुख स्थल हैं जिनकी यात्रा आप ट्रैवल बकेट लिस्ट में शामिल कर सकते हैं।

करने योग्य गतिविधियां: घूमने-फिरने के दौरान कई एक्टिविटी हैं जिनका आप हिस्सा बन सकते हैं जैसे- ट्रैकिंग और नेचर वॉक, बर्ड वॉचिंग, झरनों में स्नान, जंगल सफारी (सतपुड़ा टाइगर रिज़र्व) साथ ही फोटोग्राफी और सूर्यास्त देखने के लिए भी ये जगह परफेक्ट है।

End Of Feed