यात्रा

ऋषिकेश में 4 किफायती होमस्टे विकल्प, कम बजट में मिलेगा ज्यादा सुकून

Rishikesh Homestay: ऋषिकेश में हर किसी के लिए कुछ खास है ना केवल भारतीय बल्कि विदेशी पर्यटक भी यहां घूमने आना पसंद करते हैं। अगर आप ऋषिकेश आकर कम बजट में ठहरना चाहते हैं तो ये आर्टिकल आपके लिए ही है। चाहे आप अकेले हों, दोस्तों के साथ, या परिवार के साथ इन 4 जगहों का चुनाव आप कर सकते हैं।

FollowGoogleNewsIcon

Rishikesh Affordable Homestay: ऋषिकेश ना केवल भारतीय पर्यटकों को बल्कि विदेशी टूरिस्टों को भी काफी ज्यादा भाता है। आध्यात्मिक, प्राकृतिक और साहसिक अनुभव के लिए पर्यटक ऋषिकेश की यात्रा करते हैं। अगर आप भी ऋषिकेश घूमने का प्लान कर रहे हैं लेकिन, बजट में ठहरने को लेकर कंफ्यूज हैं तो ये 4 किफायती होमस्टे विकल्प आपके लिए बेहतरीन हैं।

Rishikesh Homestay (photo credit instagram)

Zostel ऋषिकेश: अगर आप ऋषिकेश में रहने के लिए कम बजट में किसी शानदार जगह की तलाश में हैं तो फिर जॉस्टल से बेहतर विकल्प शायद ही आपके लिए हो। यहां शानदार डॉर्म बेड करीब ₹699 प्रति रात की कीमत पर आपको मिल जाएगा। जॉस्टल में रहकर आप सामाजिक माहौल के बीच रुफटॉप कैफे, माउंटेन व्यू, योग और बोनफायर का मजा ले सकते हैं।

योगवन होमस्टे: राम झूला के पास स्थित योगवन होमस्टे में आप ₹600–₹1000 प्रति रात की कीमत में स्टे कर सकते हैं। सोलो या स्पिरिचुअल ट्रैवलर्स के लिए ये एक बढ़िया विकल्प है। योग और ध्यान की सुविधा यहां मिलती है इसके अलावा शांत और साधु-संतों के आस-पास का माहौल आपको मंत्रमुग्ध कर देगा।

End Of Feed