यात्रा

घूम आएं भारत की ये 4 भूली-बिसरी विरासत स्थल, जहां इतिहास आज भी लेता है सांस

Offbeat Heritage Sites India: इस बार घूमने के लिए आप इन 4 ऐतिहासिक स्थल की यात्रा करने का प्लान कर सकते हैं। इन चारों जगहों का इतिहास, कला और संस्कृति से गहरा संबंध रहा है। संस्कृति, परंपरा और इतिहास की जीवंत कहानियां बयां करती ये जगहें आपको मंत्रमुग्ध करने के साथ ही रोमांच से भर देंगी।
Heritage Destinations India (photo credit: canva)

Heritage Destinations India (photo credit: canva)

Hidden Heritage Destinations India: विविधता से भरे देश भारत के हर कोने में इतिहास बसा हुआ है। रोमांच की चाह रखने वाले पर्यटकों के लिए यहां देखने और करने को तमाम चीजे हैं। शायह ही आपको इस बारे में जानकारी हो कि हमारे देश में कई ऐसे विरासते मौजूद हैं जिन्हें लगभग-लगभग आज भुला दिया गया है। आइए जानते हैं भारत के ऐसे 4 ऐतिहासिक स्थल जो गौरवशाली तो हैं, लेकिन अब गुमनाम हो गए हैं।

Within 100 Kms: ऋषिकेश के पास बसा है स्वर्ग जैसा हिल स्टेशन, भट की दाल और पहाड़ी व्यंजन के लिए है फेमस

रानी की वाव: पाटन, गुजरात में स्थित रानी की वाव को इस लिस्ट में नंबर 1 पर शामिल किया गया है। रानी उद्दयमति ने 11वीं शताब्दी में इस भव्य बावड़ी (स्टेपवेल) का निर्माण करवाया था। यूनेस्को की विश्व धरोहर लिस्ट में शामिल इस जगह के बारे में बेहद कम लोग जानते हैं इसकी दीवारों पर की गई नक्काशी इतनी बारीक और सुंदर है जो आपको मंत्रमुग्ध कर देगी।

उनेश्वर मंदिर: महाराष्ट्र में स्थित उनेश्वर मंदिर को इस लिस्ट में नंबर 2 पर शामिल किया गया है। इसकी संरचना अजंता-एलोरा की गुफाओं की याद दिलाती है लेकिन, बहुत कम लोगों की ट्रैवल बकेट लिस्ट में ये अद्भुत मंदिर शामिल है। मालूम हो कि पहाड़ी को काटकर इस भूमिगत शिव मंदिर का निर्माण करवाया गया था।

कुंभलगढ़ किला: राजस्थान में स्थित कुंभलगढ़ किला को इस लिस्ट में नंबर 4 पर शामिल किया गया है। जयपुर और उदयपुर के मुकाबले पर्यटकों की नजरों से ये जगह ओझल है। आपको ये बात जानकर हैरानी होगी कि चीन की ग्रेट वॉल के बाद दुनिया की दूसरी सबसे लंबी दीवार कुंभलगढ़ किले की दीवार (36 किलोमीटर लंबी) है।

मार्कंडेय मंदिर: चंपारण के पास, छत्तीसगढ़ में स्थित मार्कंडेय मंदिर को इस लिस्ट में नंबर 4 पर शामिल किया गया है। लुप्त होती स्थापत्य कला का जीवित उदाहरण आपको यहां देखने को मिल जाएगा। खजुराहो की शैली में निर्मित इस मंदिर का निर्माण 11वीं शताब्दी में किया गया था।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। यात्रा (Travel News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

प्रभात शर्मा author

प्रभात शर्मा टाइम्स नाऊ हिंदी डिजिटल में फीचर डेस्क से जुड़े हुए हैं। मूल रूप से ये उत्तर प्रदेश के लखनऊ शहर से ताल्लुक रखते हैं। प्रभात को ट्रैवल, ला...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited