यात्रा

Night Safari India: जंगल की गहराईयों में रोमांच की तलाश, बेस्ट नाइट सफारी डेस्टिनेशन

Night Safari Wildlife India: रोमांच की चाह रखने वाले पर्यटक हमेशा से ही यूनीक और अलग हटकर अनुभव की तलाश में रहते हैं। ऐसे में इस बार आप जंगल की असली दुनिया को रात में करीब से देखने का प्लान कर सकते हैं। भारत में नाइट सफारी के लिए 4 बेहतरीन स्थानों के बारे में यहां डिटेल में बताया गया है।

FollowGoogleNewsIcon

Best Night Safari Destinations India: रोमांचक नाइट सफारी का अनुभव आप भारत में रहकर भी कर सकते हैं। रात में जंगल की हलचल, जंगली जानवरों की आवाजें और टॉर्च की रोशनी में नजर आती आंखें आपको रोमांच से पूरी तरह से भर सकती हैं। भारत में कुछ ऐसी जगहें हैं जहां रात में आप एडवेंचर का आनंद ले सकते हैं।

Night Safari Destinations India (photo credit canva)

ससन गिर नाइट सफारी: गुजरात- गिर नेशनल पार्क के आसपास आप ससन गिर नाइट सफारी का लुत्फ उठा सकते हैं। शेरों की गर्जना और रात के जीवों की हलचल आप यहां करीब से महसूस कर सकते हैं। रोमांच और खतरे दोनों का मिश्रण आपको इस नाइट सफारी पर देखने को मिलेगा। एशियाई शेरों का ये इलाका है ऐसे में लाइसेंस प्राप्त टूर ऑपरेटर से ही सफारी करें।

कानो वन्यजीव अभयारण्य: कर्नाटक-नागरहोले नेशनल पार्क के पास स्थित कानो वन्यजीव अभयारण्य वन्यजीव प्रेमियों और फोटोग्राफरों के लिए स्वर्ग से कम नहीं है। खुली जीप में गाइड के साथ नाइट ट्रैकिंग का मजा आप यहां उठा सकते हैं। जंगल लॉज एंड रिसॉर्ट्स द्वारा यहां नाइटसफारी ऑफर की जाती है। हाइना, तेंदुआ, जंगली सूअर, हाथी को यहां आप दे सकते हैं।

End Of Feed