यात्रा

Delhi To Amritsar Package: खुशखबरी! दिल्लीवाले अब सस्ते में घूम सकेंगे अमृतसर, 2 दिन में देखें वाघा बॉर्डर, गोल्डन टेम्पल और जालिया वाला बाग

Delhi To Amritsar Package: अगर आप दिल्ली में रहते हैं और घूमने के शौकीन हैं तो आईआरसीटीसी के पास आपके लिए एक धमाकेदार ऑफर है। आईआरसीटीसी ने हाल ही में एख ऐसा पैकेज निकाला है, जिससे आप दो दिनों में वाघा बॉर्डर, गोल्डन टेम्पल और जालिया वाला बाग भी देख लेंगे।
दिल्ली से अमृतसर टूर पैकेज (pic credit: canva)

दिल्ली से अमृतसर टूर पैकेज (pic credit: canva)

Delhi To Amritsar Package: आईआरसीटीसी आए दिन कोई न कोई शानदार टूर पैकेज लाता रहता है। इस बार दिल्ली से अमृरसर घूमने के लिए एक शानदार पैकेज आया हुआ है। इस पैकेज को आप अपनी फैमिली और फ्रेंड्स के साथ एंजॉय कर सकते हैं। इस पैकेज में आप 2 दिन में ही अमृतसर के घूम सकते हैं। यहां से आप इस पैकेज की सारी जानकारी ले सकते हैं।

क्या है पैकेज का नाम?

आईआरसीटीसी के इस शानदार टूर पैकेज का नाम NEW DELHI-AMRITSAR (NDR045) है। ये ट्रेन टूर पैकेज 2 दिन और 1 रात का है और हर शुक्रवार और शनिवार को इसके लिए ट्रेन निकलती है।

कहां-कहां घूमेंगे आप?

सबसे पहले दिन तो आपको नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से ट्रेन नंबर 12029 (स्वर्ण सताब्दी एक्सप्रेस) पकड़नी है। इसके बाद अमृतसर पहुंचते ही आपको होटल लेकर जाया जाएगा। इसके बाद आपको वाघा बॉर्डर जाना है (हालांकि, इसकी टिकट के पैसे आप ही देंगे)। फघिर आपको शाम में होटल वापस आना है।

अगले दिन सुबह आप गोल्डन टेम्पल और जालिया वाला बाग जाएंगे। शाम तक वापस होटल में आकर फिर वहीं से स्टेशन चले जाएंगे। जहां से आप ट्रेन नंबर 12030 (स्वर्ण सताब्दी एक्सप्रेस) लेकर वापस दिल्ली आ जाएंगे।

रहने और खाने की व्यवस्था

जब आप पहले दिन ट्रेन में बैठेंगे तो आपको नाश्ता और लंच दिया जाएगा। अमृतसर पहुंचने पर वहीं के होटल में AC कमरे में रुकने की भी व्यवस्था है। फिर होटल में ही डिनर मिलेगा। फिर अगले दिन भी आपको नाश्ता। लंच और डिनर, तीनों समय का खाना दिया जाएगा।

कितना आएगा खर्च?

अगर आप इस पैकेज को सिर्फ एक आदमी के लिए बुक करते हैं तो आपको 13235 रुपये देने होंगे। वहीं, दो लोगों के लिए बुक करने पर 8625 प्रति व्यक्ति का खर्च आएगा। तीन लोगों के लिए बुकिंग करने पर 8160 रुपये प्रति व्यक्ति देने होंगे। अगर 5 से 11 साल तक के बच्चे साथ में हैं तो 6445 रुपये और अगर बच्चे के लिए बेड भी ले रहे हैं तो 6825 रुपये खर्च होंगे।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। यात्रा (Travel News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

Srishti author

सृष्टि टाइम्स नाऊ हिंदी डिजिटल में फीचर डेस्क से जुड़ी हैं। सृष्टि बिहार के सिवान शहर से ताल्लुक रखती हैं। साहित्य, संगीत और फिल्मों में इनकी गहरी रूच...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited