यात्रा

South India Tourism: दक्षिण भारत घूमने की 4 खास टिप्स, यात्रा होगी आसान और आरामदायक

South India Travel Tips: दक्षिण भारत सांस्कृतिक विरासत, मंदिरों की भव्यता, प्राकृतिक सौंदर्य और स्वादिष्ट व्यंजनों के लिए फेमस है। अगर आप कुछ अलग हटकर अनुभव करना चाहते हैं तो साउथ इंडिया की यात्रा को ट्रैवल बकेट लिस्ट में शामिल कर सकते हैं। दक्षिण भारत की यात्रा पर जाने से पहले कुछ जरूरी टिप्स हैं जिन्हें आपको जान लेना चाहिए।

FollowGoogleNewsIcon

South India Tourism: केरल के बैकवॉटर से लेकर तमिलनाडु के मंदिरों तक दक्षिण भारत में घूमने-फिरने के लिए तमाम डेस्टिनेशन है जहां जाकर आप सुकून और शांति के दो पल बिता सकते हैं। दक्षिण भारत की यात्रा हर यात्री के लिए कुछ खास ही साबित होती है। ऐसे में अगर आप साउथ इंडिया ट्रैवल का प्लान कर रहे हैं तो ये 4 जरूरी टिप्स आपके अनुभव को और भी बेहतर बना सकती है।

South India Tourism (photo: canva)

मौसम को ध्यान में रखना जरूरी: अगर आप हिल स्टेशन या तटीय इलाकों की यात्रा करना चाहते हैं तो मौसम को ध्यान में रखकर यात्रा की योजना बनाएं। अप्रैल से जून के बीच दक्षिण भारत में गर्मी बहुत अधिक हो सकती है ऐसे में अक्टूबर से मार्च के बीच यात्रा का बेस्ट टाइम होता है क्योंकि इस दौरान मौसम सुहावना और ठंडा होता है।

स्मार्ट ट्रैवलिंग: स्मार्ट ट्रैवलिंग के तहत लोकल ट्रांसपोर्ट और गाइड का सही उपयोग करें। ऑटो, बस या फिर लोकल ट्रेन से यात्रा करें जो किफायती होती है। जिस जगह जा रहे हैं उस स्थान की संस्कृति और इतिहास से जुड़ी अनकही कहानियों के लिए जानकार स्थानीय गाइड का चुनाव करें।

End Of Feed