यात्रा

ऊटी को दीजिए ब्रेक, इस बार एक्सप्लोर करें येलागिरी, साउथ का छुपा खजाना

Yelagiri Travel Guide: घूमने-फिरने का शौक रखने वाले पर्यटक हमेशा ही किसी यूनीक जगह की तलाश में रहते हैं। ताजी हवा और शांत सुंदर दिनों के लिए इस बार आप येलागिरी का प्लान बना सकते हैं। तमिलनाडु में बसा ये छोटा लेकिन शांत हिल स्टेशन सुकून का वादा करता है।

FollowGoogleNewsIcon

Yelagiri Travel Guide: अगर आप साउथ इंडिया घूमने का प्लान कर रहे हैं तो इस बार येलागिरी का रुख कर सकते हैं। तमिलनाडु के पूर्वी घाटों में स्थित ये एक ऑफबीट हिल स्टेशन है। ऊटी की तुलना में भले ही येलागिरी कम फेमस हिल स्टेशन हो बावजूद इसके भीड़-भाड़ से दूर ये जगह प्रकृति प्रेमियों के लिए स्वर्ग से कम नहीं है। ताजी हवा और भीड़-भाड़ से दूर एक सुकून भरी छुट्टी के लिए आप यहां जाने का प्लान कर सकते हैं। ऊटी और कोडाइकनाल के मुकाबले यहां भीड़ बहुत कम होती है। इसके अलवा यह बेहद शांत और प्राकृतिक जगह जहां कम बजट में हिल स्टेशन का मजा लिया जा सकता है।

unexplored hill stations (photo: canva)

यात्रा के दौरान पुंगनूर झील आपकी लिस्ट में टॉप पर रहनी चाहिए। यह एक कृत्रिम झील है जो आपके लिए एक आदर्श स्थान है यदि आप अपने साथी या परिवार के साथ यहां आ रहे हैं तो ये आपके लिए बेस्ट ट्रिप हो सकती है। यह झील बोटिंग के लिए बहुत बढ़िया है। पार्क और झील में प्रवेश के लिए नाममात्र का शुल्क है।

ट्रैकिंग के शौकीन पर्यटक आस-पास की घाटियों के व्यापक दृश्यों के दर्शन के लिए स्वामीमलाई हिल जा सकते हैं। इसके अलावा जावड़ी हिल्स और पालमथी हिल्स भी आपके लिए शानदार विकल्प रहेंगे जहां आप हरे-भरे जंगल से होकर ट्रेकिंग कर सकते हैं।

End Of Feed