यूटिलिटी

Ayushman Yojana में 10 लाख तक मिलता है फ्री इलाज, जानें नियम

Ayushman Bharat Scheme: यह योजना खासकर उन परिवारों के लिए है जो आर्थिक रूप से कमजोर हैं और प्राइवेट हेल्थ इंश्योरेंस लेने में सक्षम नहीं हैं। ग्रामीण क्षेत्रों में जिन परिवारों के पास पक्का घर, बड़ी जमीन या संपत्ति नहीं है, वे पात्र माने जाते हैं। शहरी क्षेत्रों में रिक्शा चालक, मजदूर, घरेलू कामगार और सीमित आय वाले परिवार भी इसमें शामिल हैं।

FollowGoogleNewsIcon

Ayushman Bharat Scheme: बीमारियों का इलाज अक्सर आम लोगों की जेब पर भारी पड़ता है, खासकर उन परिवारों पर जो प्राइवेट हेल्थ इंश्योरेंस नहीं ले पाते। ऐसे परिवारों के लिए प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत योजना (PMJAY) जीवन रक्षक साबित हो रही है। इस योजना के तहत हर साल 5 लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज मिलता है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि इस योजना में 10 लाख तक का इलाज भी फ्री मिलता है।

आयुष्मान भारत कार्ड।

दिल्ली में डबल बेनिफिट

आम तौर पर आयुष्मान भारत योजना के तहत पात्र परिवारों को 5 लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज मिलता है। लेकिन दिल्ली सरकार के फैसले के बाद अब यहां के पात्र परिवारों को 10 लाख रुपये तक का इलाज फ्री मिलेगा। विधानसभा चुनाव में किए गए वादे के अनुसार यह सुविधा लागू कर दी गई है।

End Of Feed