यूटिलिटी

घर के धीमे Wi-Fi से हैं परेशान? इन 5 सेटिंग्स से मिलेगी रॉकेट जैसी स्पीड

Faster WiFi tricks: Wi-Fi स्लो है तो हो सकता है सेटिंग्स ही गड़बड़ हों। कुछ मिनट का काम करके आप बिना एक्स्ट्रा खर्च किए इंटरनेट की स्पीड को तेज बना सकते हैं। यहां हम 5 शानदार तरीके बता रहे हैं। चलिए देखते हैं।

FollowGoogleNewsIcon

Faster WiFi tricks: अगर आपके घर का Wi-Fi धीमा हो गया है और स्ट्रीमिंग या ऑनलाइन काम बार-बार रुकता है, तो परेशान होने की जरूरत नहीं है। कुछ आसान सेटिंग्स बदलकर आप अपने इंटरनेट की स्पीड कई गुना बढ़ा सकते हैं। राउटर की सही पोजिशनिंग से लेकर चैनल और फ्रीक्वेंसी बैंड बदलने तक ये ट्रिक्स तुरंत असर दिखाएंगी।

कुछ आसान सेटिंग्स बदलकर आप अपने इंटरनेट की स्पीड कई गुना बढ़ा सकते हैं। (image-Canva)

1. Wi-Fi राउटर की सही जगह चुनें

राउटर को हमेशा घर के बीचोंबीच और ऊंचाई पर रखें। दीवारों या इलेक्ट्रॉनिक डिवाइसों के पास रखने से सिग्नल कमजोर हो जाता है। सही पोजिशनिंग से कवरेज और स्पीड दोनों बेहतर हो जाते हैं।

2.4GHz और 5GHz बैंड का सही इस्तेमाल करें

ज्यादातर नए राउटर्स ड्यूल-बैंड सपोर्ट करते हैं। 2.4GHz बैंड लंबी रेंज देता है, जबकि 5GHz बैंड हाई-स्पीड स्ट्रीमिंग और गेमिंग के लिए बेहतर है। जरूरत के हिसाब से सही बैंड चुनने से नेटवर्क परफॉर्मेंस काफी बढ़ जाता है।

End Of Feed