यूटिलिटी

मोबाइल का सच: पूरे साल आपने कितने घंटे चलाया फोन? ऐसे करें पता

क्या आप जानते हैं कि पूरे साल आपने फोन पर कितना वक्त बिताया? नहीं न! अब स्मार्टफोन की इनबिल्ट सेटिंग्स और डिजिटल वेलबीइंग रिपोर्ट की मदद से आसानी से पता लगाया जा सकता है कि आपने स्क्रीन पर कितने घंटे बिताए और किन ऐप्स पर सबसे ज्यादा समय दिया। चलिए जानते हैं तरीका।

FollowGoogleNewsIcon

How to Check Your Annual Phone Usage Report: आज के दौर में स्मार्टफोन हमारी रोजमर्रा की जिंदगी का अहम हिस्सा बन चुका है। लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि पूरे साल में आपने अपने फोन पर कितना वक्त बिताया? अब अलग-अलग डिजिटल टूल्स और फोन की सेटिंग्स की मदद से आप यह आसानी से जान सकते हैं। इससे न सिर्फ आपकी स्क्रीन टाइम आदतें सामने आएंगी, बल्कि आप अपने डिजिटल हेल्थ पर भी नजर रख पाएंगे।

पूरे साल आपने कितना फोन इस्तेमाल किया? ऐसे चलेगा पता (Image-Canva)

फोन की सेटिंग से ट्रैक करें

ज्यादातर स्मार्टफोन्स में अब इनबिल्ट फीचर दिया जाता है जिससे आप अपने पूरे साल का स्क्रीन टाइम और ऐप यूज़ेज देख सकते हैं। Android और iPhone दोनों में ‘Digital Wellbeing’ और ‘Screen Time’ जैसे फीचर्स मौजूद हैं, जो दिन, हफ्ते और सालाना रिपोर्ट जनरेट करते हैं। इनसे साफ पता चल जाता है कि आपने किस ऐप पर कितना समय बिताया। इसमें आप यह तक देख सकते हैं कि किस दिन कितना फोन इस्तेमाल किया।

End Of Feed