यूटिलिटी

एजेंट के चक्कर में क्यों पड़ें! खुद से ऐसे बुक करें रेलवे का कन्फर्म टिकट

रेलवे का कन्फर्म टिकट मिलना कई बार टेढ़ी खीर साबित होता है और यात्री एजेंटों के भरोसे महंगा टिकट खरीद लेते हैं। लेकिन रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के लिए ऐसे विकल्प दिए हैं जिनसे आप खुद आसानी से ऑनलाइन कन्फर्म टिकट बुक कर सकते हैं। यहां हम खुद से रेलवे टिकट बुक करने का तरीका बता रहे हैं।
train ticket booking canva istock

आप अपने फोन से ही ट्रेन का कंफर्म टिकट बुक कर सकते हैं। (image-istock/Canva)

How to Get Confirmed Railway: ट्रेन यात्रा में कन्फर्म टिकट मिलना अक्सर मुश्किल हो जाता है और इसी वजह से लोग एजेंट के सहारे महंगे दाम पर टिकट खरीद लेते हैं। लेकिन अब जरूरत नहीं है एजेंट के चक्कर में पड़ने की, क्योंकि रेलवे ने यात्रियों के लिए कई ऐसे विकल्प उपलब्ध कराए हैं जिनसे आसानी से कन्फर्म टिकट मिल सकता है। सही समय पर बुकिंग और कुछ स्मार्ट ट्रिक्स अपनाकर आप बिना किसी अतिरिक्त खर्च के अपनी सीट पक्की कर सकते हैं। चलिए जानते हैं तरीका।

आईआरसीटीसी की आधिकारिक वेबसाइट और ऐप

कन्फर्म टिकट पाने का सबसे आसान और सुरक्षित तरीका IRCTC की आधिकारिक वेबसाइट या मोबाइल ऐप है। यहां से टिकट बुक करने पर न केवल असली डेटा मिलता है, बल्कि आपको बुकिंग हिस्ट्री और टिकट स्टेटस की पूरी जानकारी भी मिलती है। सबसे अहम बात यह है कि यहां बुकिंग चार्ट भी रियल टाइम अपडेट होता है। यानी आप खुद ही इस ऐप या वेबसाइट की मदद से ट्रेन टिकट बुक कर सकते हैं। और इसकी पेमेंट भी आप ऑनलाइन तरीके से कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें: मोबाइल का सच: पूरे साल आपने कितने घंटे चलाया फोन? ऐसे करें पता

तत्काल टिकट का लें फायदा

अगर आखिरी वक्त में यात्रा करनी है तो आप ट्रेन का तत्काल टिकट भी ले सकते हैं। रेलवे सुबह 10 बजे (AC क्लास) और 11 बजे (Sleeper क्लास) तत्काल बुकिंग शुरू करता है। जैसे ही यह विंडो खुले, तुरंत बुकिंग करें इससे कन्फर्म टिकट मिलने की संभावना कई गुना बढ़ जाती है। बता दें कि अब रेलवे ने नियमों में नया बदलाव भी किया है, जिससे एजेंट के लिए यह विंडो 30 मिनट बाद खुलती है। यानी आपके टिकट कंफर्म होने की संभावना काफी बढ़ जाती है।

ट्रेन और रूट का सही चुनाव

अक्सर भीड़भाड़ वाली ट्रेनों में टिकट पाना मुश्किल हो जाता है। ऐसे में कम लोकप्रिय रूट या दूसरी वैकल्पिक ट्रेनों को चुनकर कन्फर्म टिकट लेना आसान हो सकता है। इसके अलावा, रेलवे का “विकल्प स्कीम” भी उपलब्ध है, जिसमें अगर आपकी पसंदीदा ट्रेन में टिकट कन्फर्म न हो पाए तो आपको दूसरी ट्रेन में सीट अलॉट कर दी जाती है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। यूटिलिटी (Utility-news News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

Vishal Mathel author

विशाल मैथिल टाइम्स नाऊ नवभारत में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर 2023 से जुड़े हुए हैं। पत्रकारिता में 6+ वर्षों के अनुभव के साथ वह टेक्नोलॉजी, सोशल मीडिया, ग...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited