यूटिलिटी

कहीं हैक तो नहीं हो गया आपका आपका फोन? ऐसे करें तुरंत पता

यूजर्स अक्सर फोन की सामान्य सेटिंग्स में छिपे संकेतों को नजरअंदाज कर देते हैं। अगर आप सतर्क रहें और कुछ बेसिक सेटिंग्स चेक करें तो समय रहते हैकिंग का पता लगाया जा सकता है और डेटा सुरक्षित रखा जा सकता है। यहां हम कुछ तरीके बता रहे हैं।

FollowGoogleNewsIcon

Phone hacked check: आजकल स्मार्टफोन हमारी जिंदगी का अहम हिस्सा बन चुका है, लेकिन इसके साथ साइबर खतरे भी बढ़ गए हैं। कई बार हैकर्स चुपचाप फोन का डेटा चुरा लेते हैं और हमें पता भी नहीं चलता। हालांकि एक आसान सेटिंग से आप तुरंत पता कर सकते हैं कि आपका फोन हैक हुआ है या नहीं।

AI image

फोन हैक होने के संकेत

अगर आपका फोन अचानक बहुत स्लो हो जाए, बैटरी तेजी से खत्म होने लगे या बिना वजह डेटा खपत बढ़ जाए, तो यह हैकिंग का संकेत हो सकता है। इसके अलावा अजीब नोटिफिकेशन या ऐप्स अपने आप डाउनलोड होना भी खतरनाक इशारा है।

कॉल और मैसेज सेटिंग चेक करें

फोन के कॉल फॉरवर्डिंग और मैसेज फॉरवर्डिंग की सेटिंग्स को चेक करें। अगर यहां कोई अनजान नंबर जुड़ा दिखे तो तुरंत इसे हटा दें। अक्सर हैकर्स इन्हीं सेटिंग्स के जरिए आपकी कॉल और मैसेज को ट्रैक करते हैं।

End Of Feed