यूटिलिटी

सिर्फ दो मिनट में बदल सकते हैं UPI का पिन, जानें स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस

UPI PIN Reset: UPI की लोकप्रियता का सबसे बड़ा कारण है इसकी आसान प्रक्रिया और सुरक्षित पिन-बेस्ड ऑथेंटिकेशन। इसमें बार-बार OTP की जरूरत नहीं होती, बल्कि सिर्फ UPI पिन से भुगतान पूरा हो जाता है। अगर कभी आप अपना UPI पिन भूल जाएं या ATM कार्ड खो जाए, तो इसे आधार कार्ड के जरिए रीसेट किया जा सकता है।

FollowGoogleNewsIcon

यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस (UPI) आज भारत में सबसे लोकप्रिय डिजिटल भुगतान साधन बन चुका है। बिजली-पानी के बिल चुकाने से लेकर ऑनलाइन शॉपिंग और रोजमर्रा के छोटे-मोटे भुगतान तक, हर जगह UPI का इस्तेमाल किया जा रहा है। अगस्त 2024 में UPI के जरिए 14.96 बिलियन लेनदेन हुए, जिनकी कुल राशि 20.61 लाख करोड़ रुपये रही। यह पिछले साल की तुलना में 41% ज्यादा है।

UPI PIN RESET/Photo-AI

UPI की लोकप्रियता का सबसे बड़ा कारण है इसकी आसान प्रक्रिया और सुरक्षित पिन-बेस्ड ऑथेंटिकेशन। इसमें बार-बार OTP की जरूरत नहीं होती, बल्कि सिर्फ UPI पिन से भुगतान पूरा हो जाता है। अगर कभी आप अपना UPI पिन भूल जाएं या ATM कार्ड खो जाए, तो इसे आधार कार्ड के जरिए रीसेट किया जा सकता है।

आधार कार्ड से UPI पिन रीसेट करने के लिए जरूरी शर्तें

  • आपका आधार कार्ड आपके बैंक खाते से लिंक होना चाहिए।
  • आपके आधार और बैंक खाते में वही मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड होना चाहिए।
  • आधार कार्ड के शुरुआती 6 अंक आपके पास होने चाहिए।
स्टेप-बाय-स्टेप गाइड: आधार कार्ड से UPI पिन रीसेट करने का तरीका

  • स्टेप 1: अपने मोबाइल पर कोई भी UPI ऐप (Paytm, PhonePe, Google Pay आदि) खोलें।
  • स्टेप 2: मेन्यू में जाएं और "Bank Account" ऑप्शन चुनें।
  • स्टेप 3: वहां "Reset UPI PIN" का विकल्प चुनें।
  • स्टेप 4: अपनी पहचान सत्यापित करने के लिए आधार कार्ड के पहले 6 अंक दर्ज करें।
  • स्टेप 5: आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा, उसे दर्ज करें।
  • स्टेप 6: अब नया सुरक्षित UPI पिन बनाएं।
  • स्टेप 7: पिन को कन्फर्म करें, और आपकी प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।
End Of Feed