Aadhaar Card Update: आधार कार्ड पर अपना पता ऑनलाइन कैसे करें अपडेट, कितना देना होगा चार्ज

कैसे अपडेट करें अपना आधार कार्ड (तस्वीर-istock)
Aadhaar Card Update 2025 : आधार कार्ड केवल एक पहचान पत्र नहीं है, बल्कि यह आपके बैंक खाते, मोबाइल नंबर और सरकारी सेवाओं से जुड़ा हुआ एक बेहद महत्वपूर्ण दस्तावेज है। इसलिए, इसमें दर्ज पते की जानकारी सही और अपडेटेड रहना बहुत जरूरी है। अच्छी बात यह है कि अब आपको आधार सेवा केंद्र जाने की जरूरत नहीं, आप अपने पते को ऑनलाइन ही अपडेट कर सकते हैं। UIDAI के अनुसार, हर 10 साल में एक बार आधार को अपडेट कराना भी सलाह दी जाती है।
Aadhaar Card Update: ऑनलाइन आधार पता अपडेट करने के आसान स्टेप्स
स्टेप 1: myAadhaar पोर्टल पर जाएं
वेबसाइट खोलें: https://myaadhaar.uidai.gov.in
स्टेप 2: आधार नंबर से लॉग इन करें
- अपना 12 अंकों का आधार नंबर डालें
- कैप्चा कोड भरें
- आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर आए OTP से वेरिफाई करें
स्टेप 3: अपडेट सेक्शन में जाएं
- लॉगिन करने के बाद डैशबोर्ड में जाएं
- ‘Address Update’ ऑप्शन चुनें
- फिर ‘Update Aadhaar Online’ पर क्लिक करें
स्टेप 4: पता अपडेट का विकल्प चुनें
- अब आपको अपने वर्तमान पते की जानकारी दिखेगी
- नीचे स्क्रॉल करें और नया पता भरना शुरू करें।
स्टेप 5: नया पता भरें, आपको निम्नलिखित जानकारी भरनी होगी
- नया घर / बिल्डिंग नंबर
- गली / मोहल्ला
- पोस्ट ऑफिस और पिन कोड
- C/O (केयर ऑफ) डिटेल (अगर लागू हो)
स्टेप 6: पता प्रमाण अपलोड करें
- ड्रॉपडाउन लिस्ट से कोई एक वैलिड डॉक्यूमेंट चुनें जैसे
- पासपोर्ट
- वोटर ID कार्ड
- बैंक पासबुक / स्टेटमेंट
- बिजली / पानी का बिल
- किराए का समझौता
- प्रॉपर्टी टैक्स की रसीद
- स्कैन की हुई कॉपी अपलोड करें (निर्धारित फॉर्मेट में)
- फीस जमा करें और आवेदन ट्रैक करें
Aadhaar Card Update: कितना देना होगा चार्ज
सभी जानकारी की जांच करने के बाद, 50 रुपये की प्रोसेसिंग फीस का ऑनलाइन भुगतान करें (यह नॉन-रिफंडेबल होती है)। भुगतान सफल होने पर आपको एक Service Request Number (SRN) मिलेगा। इस SRN को नोट करके रख लें। इससे आप आगे जाकर अपने अपडेट की स्थिति को ट्रैक कर सकते हैं।
Aadhaar Card Update: नियमित अपडेट क्यों जरूरी है?
UIDAI की सिफारिश है कि आपका आधार 10 वर्षों में एक बार जरूर अपडेट हो, ताकि आपकी जानकारी सटीक बनी रहे और आपको सरकारी योजनाओं का पूरा लाभ मिले।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। यूटिलिटी (Utility-news News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
रामानुज सिंह टाइम्स नाऊ नवभारत डिजिटल में बिजनेस डेस्क के इंचार्ज हैं। यहां वे असिस्टेंट एडिटर के तौर पर काम कर रहे हैं। वो बिहार के खगड़िया जिले के र...और देखें

प्लॉट की रजिस्ट्री कैसे चेक करें? यहां जानें पूरा ऑनलाइन प्रोसेस

घर के धीमे Wi-Fi से हैं परेशान? इन 5 सेटिंग्स से मिलेगी रॉकेट जैसी स्पीड

ऑनलाइन टिकट बुकिंग में पैसे कैसे बचाएं? जानें 5 शानदार तरीके

कन्फ्यूजन खत्म! रेलवे टिकट पर PQWL, RLWL और TQWL का असली मतलब जानें

EPFO पेंशन नियम में बड़ा बदलाव: अब 1 महीने की नौकरी पर भी मिलेगी ये सुविधा
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited